PM कर रहे CM से चर्चा
PM कर रहे CM से चर्चाSocial Media

PM कर रहे CM से चर्चा-अब क्‍या होगा कोरोना लॉकडाउन का एग्जिट प्लान?

लॉकडाउन 3.0 की मियाद खत्म होने से पहले व कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज PM मोदी की मुख्यमंत्रियों से आगे के एग्जिट प्लान को लेकर चर्चा हो रही है, एक-एक कर सभी CM से सुझाव लिए जा रहे हैं।

राज एक्‍सप्रेस। देश में खतरनाक कोरोना वायरस के कहर ने आफत मचा रखी है, लगातार कोरोना मरीजों की संख्याओं में इजाफा हो रहा है। हालांकि, इतने सख्‍ती बरते जाने के व कई तमाम प्रयासों के बावजूद भी भारत रिस्क पर है और इस महामारी में कोई सुधार नहीं है। इसी बीच आज 11 मई को लॉकडाउन 3.0 के 8वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से चर्चा जारी है।

PM की CM संग ये 5वीं चर्चा :

कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मौजूदा स्थिती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 5वीं बार चर्चा हो रही हैं। बताया जा रहा है कि, गृहमंत्री अमित शाह बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों को संबोधित कर रहे हैं, इस दौरान वह एक-एक कर मुख्यमंत्रियों की बातें सुन रहे हैं, उनसे सुझाव ले रहे हैं।

मुख्यमंत्रियों को संबोधित कर रहे गृहमंत्री अमित शाह
मुख्यमंत्रियों को संबोधित कर रहे गृहमंत्री अमित शाह

वहीं, अमित शाह द्वारा इस बैठक में ये बात भी कही गई है कि, आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस को ट्रैक करने और उससे लड़ने में बहुत मददगार है, इसको लोगों तक पहुंचाएं।

बैठक में PM मोदी की प्रतिक्रिया :

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वार अपनी प्रतिक्रिया में कहा इस बारे में सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई कि, उन्‍होंने कहा- संतुलित रणनीति के साथ आगे बढ़ें, इसके साथ जो चुनौतियां सामने हैं, उन पर काम करें। आप सभी के सुझावों से दिशा-निर्देश निर्धारित होंगे।

भारत इस संकट से अपने आपको बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ है, राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, लेकिन दो गज की दूरी कम हुई तो संकट बढ़ेगा। लॉकडाउन लागू करने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण रही, हमारे प्रयास रहे कि जो जहां है वहीं रहे, लेकिन हमें कुछ निर्णय बदलने भी पड़े। गांव तक संकट ना पहुंचे अब यही सबसे बड़ी चुनौती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बैठक में CM बनर्जी की प्रतिक्रिया :

बताया जा रहा है कि, इस बैठक में पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भेदभाव की राजनीति का आरोप लगाते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, केंद्र संघीय ढांचा बरकरार रखे। बंगाल को लिखी केंद्र की चिट्ठी पहले ही लीक होती है, ऐसे वक्त में केंद्र को राजनीति नहीं करनी चाहिए। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य अच्छा काम कर रहा है, केंद्र को समझना चाहिए कि बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है।

लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में बिहार सरकार :

PM के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार सरकार यानी CM नीतीश कुमार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है। उनका मानना है कि, लॉकडाउन हटने के बाद बड़ी संख्या में राज्य में आने वाले लोगों से कोराना संकट और गहरा सकता है। इससे साफ है कि, बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं।

लॉकडाउन पर पंजाब के CM की प्रतिक्रिया :

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह भी लॉकडाउन बढ़ाने के समर्थन में है, उन्होंने कहा कि, लोगों की जिंदगी बचानी जरूरी है, तीन महीने के लिए वित्तीय मदद दी जाए और टेस्टिंग के लिए रणनीति बनाई जाए।

महाराष्ट्र के CM की प्रतिक्रिया :

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि, लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है।

तमिलनाडु के CM ने कहा :

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि, इस महीने के अंत तक रेगुलर ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना की जाए।

तेलंगाना के CM की प्रतिक्रिया :

वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के॰ चंद्रशेखर राव ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि, पैसेंजर ट्रेन चलाने से कोरोना संक्रमण का खतरा है।

राजस्थान व छत्तीसगढ़ के CM ने कहा :

वहीं, राजस्थान के मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रेड जोन वालों को ग्रीन जोन में जाने की इजाजत ना दी जाए।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि, राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार राज्य सरकार को मिलना चाहिए। कोरोना संक्रमण को लेकर रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन के निर्धारण का दायित्व राज्य सरकारों को दिया जाना चाहिए. रेगुलर ट्रेन और हवाई सेवा, अंतर राज्यीय बस परिवहन की शुरुआत राज्य सरकारों से विचार विमर्श कर किया जाना चाहिए।

इसके अलावा उन्‍होंने ये भी कहा कि, मनरेगा में 200 दिनों की मजदूरी दी जाए, इसके अलावा राहत और कल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए 30 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए

गुजरात CM का कहना :

लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर गुजरात के मुख्‍यमंत्री द्वारा इसका विरोध करते हुए कहा कि, गुजरात उन राज्यों में शुमार है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं।

लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में 4 राज्य :

बता दें कि, PM मोदी के साथ बातचीत में चार राज्यों 'महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब और पश्चिम बंगाल' के मुख्यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं। तो वहीं गुजरात लॉकडाउन को अब और बढ़ाना नहीं चाहता है।

वहीं, देखा जाएं तो मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत के बाद देश में लॉकडाउन 4.0 लागू होने के संकेत नजर आ रहे हैं।

अब क्‍या होगा आगे का एग्जिट प्लान?

PM नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत में अब आगे की रणनीति को लेकर आगे का एग्जिट प्लान क्‍या होगा, इसी को लेकर बातचीत कर रहे हैं। शायद PM-CM की इस चर्चा के दौरान क्या लॉकडाउन अभी और आगे बढ़ेगा? क्‍या कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी शहरों से बंदिशें हटा ली जाएंगी? कुछ इसी तरह के मुद्दों पर चर्चा में बने होंगे और इसके बाद ही लॉकडाउन से निकलने का एग्जिट प्लान तैयार होगा।

लॉकडाउन 3.0 की खत्म होने की मियाद :

देश में लॉकडाउन 3.0 की मियाद खत्म होने से पहले ही PM मोदी सभी राज्‍यों के CM की राय ले रहे हैं। बता दें कि, 17 मई को देशव्‍यापी लॉकडाउन समाप्‍त होने वाला है। इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि, प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह चर्चा 2 चरणों में है। एक ब्रेक के बाद शाम 6 बजे से दूसरा चरण शुरू होगा। माना जा रहा है कि, यह बातचीत का यह मंथन करीब 3-4 घंटे तक जारी हो सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com