पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक
पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक Social Media

पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक- रद्द की फिरोजपुर चुनावी रैली

पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरूआत से पहले ही अड़चन आ गई और आज पंजाब में PM मोदी की फिरोजपुर चुनाव रैली सुरक्षा में बड़ी चूक होने के कारण रद्द हो गई है, वे वापस दिल्‍ली लौटे।

पंजाब, भारत। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरूआत कर प्रदेश को कई सौगातें देने वाले थे, लेकिन उनके इस कार्यक्रम में अड़ंगा लग गया है। हाल ही में यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि, पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक होने के कारण उनकी फिरोजपुर रैली रद्द हो गई है।

PM मोदी के फिरोजपुर दौरा स्थगित होने की वजह :

माना जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में होने वाली चुनावी रैली तेज बरसात या सुरक्षा में चूक के कारण उनका फिरोजपुर का दौरा स्‍थगित या कहे रद्द हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे स्थगित की वजह सुरक्षा कारणों को ही जिम्मेदार बताया गया है। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बठिंडा के भसियाना एयरबेस से दिल्ली लौट रहे हैं। PM मोदी ने हुसैनीवाला बॉर्डर में शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद ही दिल्‍ली लौट गए हैं।

बता दें कि, PM मोदी आज पंजाब में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्‍यास कर प्रदेश को सौगात देने वाले थे। इसके अलावा यह बात भी सामने आ रही है कि, भटिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर PM मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा,

"अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।"

केंद्र और पंजाब सरकार के बीच विवाद शुरू :

PM मोदी की सुरक्षा में यह बड़ी चूक होने के बाद अब केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के बीच नए विवाद की शुरुआत हो गई है। इस दौरान गृह मंत्रालय की तरफ से बयान जारी करते हुए पंजाब सरकार से जवाब मांगा गया है। तो वहीं, भाजपा ने इसपर CM चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा मांगा है। गृह मंत्रालय का कहना है कि, ''प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी।''

गृह मंत्रालय के अनुसार यह जानकारी सामने आई है कि, हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे यह PM मोदी की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी।

तो वहीं, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि, ''यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया। राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए...मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com