PM मोदी ने दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेते हुए दिया संदेश

देशभर में लाखों लोग विश्वास का संदेश देते हुए वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली।
PM मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
PM मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोजSocial Media

दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों के साथ ही तेजी से कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन भी जारी है। देशभर में 1 अप्रैल से 45 से ज्यादा के सभी आयुवर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन की मुहिम तेज होती नजर आरही है। विश्वास का संदेश देते हुए देशभर में लाखों लोगों को वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली।

PM मोदी को वैक्सीन की लगी दूसरी डोज :

दरअसल, पूरे देश में वैक्सीनेशन अभियान जारी है। लाखों लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। जबकि, कई लोग अब वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के इंतज़ार में हैं। इसी बीच दिल्ली के एम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 की वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद PM मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीका लेने के लिए पात्र सभी लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की। बताते चलें, PM ने वैक्सीन की पहली डोज 1 मार्च को शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन ही ली थी।

PM मोदी का सन्देश :

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से जुड़ी जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर देशवासियों को सन्देश दिया। प्रधानमंत्री ने इस सन्देश के साथ ही खुद की वैक्सीन लगवाते हुए अपनी एक फोटो भी पोस्ट की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि,

‘आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के कुछ तरीकों में टीकाकरण भी एक तरीका है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाए। कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण कराएं।’
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

सिस्टर्स का कहना :

बताते चलें, प्रधानमंत्री मोदी को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी को वैक्सीन दी गई है। जो कि, पुडुचेरी की पी निवेदा और पंजाब से निशा शर्मा नाम की दो नर्सों ने दी है। निवेदा एक मार्च को उन्हें टीका लगाने वालों में भी शामिल थीं। जबकि सिस्टर निशा शर्मा ने PM मोदी को दूसरी डोज देते हुए कहा, 'मैंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी। उन्होंने हमसे बात की। मेरे लिए यह एक यादगार पल था क्योंकि मुझे उनसे मिलने का मौका मिला।' वहीं, सिस्टर पी. निवेदा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना की पहली दूसरी डोज दी गई। आज मुझे उनसे मिलने और दूसरी बार टीका लगाने का एक और अवसर मिला। मैं फिर से उत्साहित हो गई। उन्होंने हमसे बात की और हमने उनके साथ तस्वीरें भी लीं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com