गुजरात को PM ने दी आरोग्य वन, न्यूट्रिशन व बाल पोषण पार्क की सौगात

गुजरात के केवडिया में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत कर गुजरात वासियों को बड़ी सौगात दी है। यहां देखें PM मोदी के गुजरात दौरे के कार्यक्रम का हर लेटेस्ट अपडेट्स...
गुजरात को PM ने दी आरोग्य वन, न्यूट्रिशन व बाल पोषण पार्क की सौगात
गुजरात को PM ने दी आरोग्य वन, न्यूट्रिशन व बाल पोषण पार्क की सौगातPriyanka Sahu -RE

गुजरात: कोरोना काल में आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्‍य गुजरात में है, इस दौरान अपने गुजरात दौरे के पहले दिन जंगल सफारी, एकता मॉल, बच्चों के लिए पोषक पार्क, ग्लो गार्डन, कैकटस गार्डन, केवडिया मोबाइल ऐप की सौगात देने केे साथ ही पांच लाख पौधे वाले आरोग्य वन का उद्घाटन कर गुजरात वासियों को बड़ी सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी का यहां अलग-अलग अंदाज देखने को मिला।

केवडिया में आरोग्य वन की शुरुआत :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केवडिया में 'आरोग्य वन' की शुरुआत की, इस वन में करीब पांच लाख से अधिक औषधियां हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां गोल्फ कार्ट में बैठ पूरे वन का चक्कर लगाया, इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया।

एकता मॉल का किया उद्घाटन :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य वन के बाद नर्मदा जिले के केवडिया में 'एकता मॉल' का उद्घाटन किया, यहां देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिल पाएंगे। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दुनियाभर से लोग आते हैं, ऐसे में यहां एक ही जगह पर लोगों को देश के अलग-अलग हैंडलूम प्रोडक्ट मिल पाएंगे।

चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन :

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क' का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी जब न्यूट्रिशन पार्क में मौजूद रहे, तो वहां पर मक्खन निकालने की तकनीक की जानकारी दी जा रही थी। इस दौरान पीएम मोदी ने भी हाथ आजमाया और खुद ही मक्खन निकालने लगे। इसके साथ ही मोदी ने यहां 5D फिल्म का भी लुत्फ लिया, इन फिल्मों के जरिए यहां आने वाले बच्चों को घर का खाना, हेल्दी खाने के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बाल पोषण पार्क की सौगात :

केवडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूट्री ट्रेन में बैठकर बच्चों के पोषक पार्क का दौरा किया, इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com