PM मोदी की बिहार को बड़ी सौगात, किया 294 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

सरकार ने बिहार के मत्स्य, पशुपालन व कृषि विभाग के लिए नई योजनाएं पेश करके करोड़ो की सौगात दी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को 294.53 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
PM Modi inaugurates 294 crore schemes for Bihar
PM Modi inaugurates 294 crore schemes for BiharSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना से बने हालातों के बाद केंद्र सरकार ने MEME के लिए कई योजनाएं पेश की हैं वहीं, अब सरकार ने बिहार के मत्स्य, पशुपालन व कृषि विभाग के लिए नई योजनाएं पेश करके करोड़ों की सौगात दी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को 294.53 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बता दें, यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बिहार CM नीतीश कुमार सहित केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री द्वारा पेश की गई सौगात :

दरअसल, आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए मत्स्य, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की योजनाओं पेश की है। प्रधानमंत्री द्वारा पेश की गई सौगात को 'प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना' के नाम से प्रारम्भ किया है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के अंतर्गत 107 करोड़ की लागत की परियोजना का शुभारंभ करने का ऐलान किया है। इन योजनाओं के तहत सरकार ने किसानों के लिए 'ई-गोपाला एप' की शुरुआत भी की है ।

प्रधानमंत्री मोदी ने इनका किया उद्घाटन :

इस कार्योक्रम के इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीतामढ़ी के डुमरा में 5 करोड़ की लागत वाली बखरी मछली बीज फार्म, किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में 10 करोड़ ली लगत वाला जलीय रेफरल प्रयोगशला का उद्घाटन किया। इनके अलावा पटना के मसौढ़ी का 2 करोड़ का फिश ऑन व्हील्स, मधेपुरा का एक करोड़ का मत्स्य चारा मिल, 2.87 करोड़ का कृषि विश्वविद्यालय, पूसा का समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र का उद्घाटन किया।

कई अन्य योजना :

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कई अन्य परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। जिनमें,

  • 84.27 करोड़ की लागत से बनी पूर्णिया सीमेन स्टेशन

  • 8.06 करोड़ का पटना में इम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी और आईवीएफ लैब

  • 2.13 करोड़ का बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालन्दा और गया में तैयार सेक्स सार्टेड सीमेन परियोजना

  • कृषि विवि समस्तीपुर का 11 करोड़ से बना स्कूल ऑफ एग्रीबिजिनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के भवन

  • 27 करोड़ का ब्वायज हॉस्टल

  • 25 करोड़ का स्टेडियम

  • 11 करोड़ का इंटरनेशनल गेस्ट हाउस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com