PM मोदी ने A.M नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- आज गुजरात में अनेकों डायलिसिस केंद्र हजारों मरीजों को उनके घर के पास ही डायलिसिस की सुविधा दे रहे हैं।
PM मोदी ने A.M नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन
PM मोदी ने A.M नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटनSocial Media

गुजरात,भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर है, इस दौरान यहां वे एक के बाद एक कई सौगाते दे रहे है। उन्होंने नवसारी जिले में 3,050 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद अब A.M नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया।

हजारों मरीजों को घर के पास ही डायलिसिस की सुविधा दे रहे है :

नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा- अहमदाबाद में किडनी इंस्टीट्यूट को और अधिक आधुनिक बनाया जा रहा है और इसका विस्तार किया जा रहा है। जल्द इसकी बेड संख्या डबल हो जाएगी। आज गुजरात में अनेकों डायलिसिस केंद्र हजारों मरीजों को उनके घर के पास ही डायलिसिस की सुविधा दे रहे हैं।

गुजरात में अपने सेवाकाल के दौरान हमारी सरकार ने बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। चिरंजीवी योजना के तहत पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी सुनिश्चित करके, संस्थागत डिलिवरी को हमने एक व्यापक विस्तार दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत को आधुनिक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे हैं :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे यह भी बताया कि, ''चाहे स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले हो, हम भारत को आधुनिक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उसमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ एक महत्वपूर्ण पहलू है सबका प्रयास।''

हमने एक हॉलिस्टिक अप्रोच पर बल दिया है :

उन्‍होंने आगे यह भी कहा- बीते 8 वर्षों में देश के हेल्थ सेक्टर को बेहतर बनाने के लिए हमने एक हॉलिस्टिक अप्रोच पर बल दिया है। हमारी कोशिश यही रही है कि गरीब और मिडिल क्लास को न सिर्फ बीमारी से बचाया जा सके, बल्कि इलाज पर खर्च भी कम से कम हो।

बता दें कि, इससे पहले PM ने खुडवेल में आदिवासियों की विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ''गुजरात गौरव अभियान का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व का पल है। यह भी मेरे लिए गर्व की बात है कि आज मेरी सभा में 5 लाख लोग एकत्रित हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में तो लोग मेरे मुख्यमंत्री के कार्यकाल में भी नहीं आते थे। यह सब कुछ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com