PM मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम में किया भव्य अनुष्ठान
PM मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम में किया भव्य अनुष्ठानPriyanka Sahu -RE

देशवासियों के लिए ऐतिहासिक पल- PM मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम में किया भव्य अनुष्ठान

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर PM मोदी राष्‍ट्र को समर्पित कर रहे हैं। इसके लिए काशी विश्वनाथ धाम में उन्‍होंने भव्य अनुष्ठान किया।

उत्‍तर प्रदेश, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज काशी के भव्य स्वरूप 'काशी विश्वनाथ धाम' का लोकार्पण करने के लिए वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज वे बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर राष्‍ट्र को समर्पित कर रहे हैं। इसके लिए काशी विश्वनाथ धाम में उन्‍होंने भव्य अनुष्ठान किया।

PM मोदी ने धाम के लोकार्पण से पहले गंगा में लगाई डुबकी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले मां गंगा में डुबकी लगायी और सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इसके बाद वे 'काशी विश्वनाथ मंदिर' पहुंचे और यहां उन्‍होंनें पूजा-अर्चना की। इसके बाद PM मोदी ने पूरे परिसर का जायजा लिया व नए निर्माण देखा और पूरे परिसर में घूमे।

PM ने सफाई कर्मचारियों पर की पुष्पवर्षा :

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद PM मोदी घूम-घूमकर सफाई कर्मचारियों के पास पहुंचे और काशी विश्वनाथ धाम परिसर के दर्जनों सफाई कर्मचारियों व श्रम साधकों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया व सफाई कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाई।

वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नव्य एवं भव्य स्वरूप का लोकार्पण के अवसर पर UP के CM योगी ने अपने संबोधन में कहा- हम सबका सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम आज नए रूप में नए कलेवर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पीड़ा को दूर करने का भी काम किया है। गांधी जी के नाम पर बहुत से लोगों ने राजनीति की होगी लेकिन गांधी जी के सपने को अगर किसी ने सच किया, तो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने।

बता दें कि, इससे पहले वाराणसी में काल भैरव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दर्शन व पूजा-अर्चना की।

PM मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम में किया भव्य अनुष्ठान
काल भैरव मंदिर में पूजा के बाद क्रूज़ में बैठकर ललिता घाट रवाना हुए PM मोदी

तो वहीं, काशी पहुचंने के बाद PM मोदी ने ट्वीट कर यह भी कहा था, ''काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।'' तो वहीं, मां गंगा में डुबकी लगाने के बाद भी PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- माँ गंगा की गोद में उनके स्नेह ने कृतार्थ कर दिया। ऐसा लगा जैसे माँ गंगा की कलकल करती लहरें विश्वनाथ धाम के लिए आशीर्वाद दे रही हैं। हर हर महादेव। हर हर गंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com