कॉमनवेल्थ गेम्स के भारतीय एथलीटों से PM मोदी की बातचीत
कॉमनवेल्थ गेम्स के भारतीय एथलीटों से PM मोदी की बातचीतSocial Media

कॉमनवेल्थ गेम्स के भारतीय एथलीटों से PM मोदी की बातचीत- खिलाड़ियों से कहीं ये खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम से बातचीत की है, और खिलाड़ियों को बताया कि, 'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में।' इसी एटीट्यूड को लेकर खेलना है।

दिल्‍ली, भारत। कॉमनवेल्थ गेम्स 2020 की शुरूआत होने वाली है, जिसके लिए 215 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को कॉमनवेल्थ में जाने वाले भारतीय एथलीटों से बातचीत की है। इस दौरान PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम से बात कर खिलाड़ियों को खेलने को लेकर यह खास संदेश दिया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे।

खेल की दुनिया के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण दिवस :

कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज 20 जुलाई है। खेल की दुनिया के लिए भी ये बहुत महत्वपूर्ण दिवस है। आज International Chess Day है। 28 जुलाई को जिस दिन बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम शुरु होंगे उसी दिन तमिलनाडु के महाबलीपुरम में चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी।

आने वाले 10-15 दिनों में भारत के खिलाड़ियों के पास अपना दम-खम दिखाने का, दुनिया में छा जाने के सुनहरा अवसर है। मैं सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विश्वास है वो अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे :

PM मोदी ने इस दौरान खिलाड़ियों का जोश बढ़ाते हुए अपने संबोधन में यह बात भी कही है कि, ''इस बार आप सभी खिलाड़ी, आपके कोच, उत्साह से, जोश से भरे हैं। जिनके पास पहले से कॉमनवेल्थ गेम में खेलने का अनुभव है, उनको खुद को दोबारा आजमाने का मौका है। जो 65 से ज्यादा एथलीट पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वो भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे।''

खिलाड़ी इसी एटीट्यूड को लेकर खेले :

मैं बस यही कहूंगा कि जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा, पूरी ताकत से खेलिएगा और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा। आपने पुराना डायलॉग सुना होगा- 'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में।' इसी एटीट्यूड को लेकर खेलना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विजय का उत्सव जरूर मनाएंगे :

PM मोदी ने कहा- मैं आप लोगों से ये वादा करता हूं कि जब आप लौटेंगे तो हम मिलकर आपकी विजय का उत्सव जरूर मनाएंगे। आज का ये समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है। आज खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद है,ट्रेनिंग भी बेहतर हो रही है और खेल के प्रति देश में माहौल भी जबरदस्त है।

अर्जुन मेघवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से खिलाडियों का बढ़ाया उत्साह :

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू के माध्यम से कहा कि, "इस बार आप सभी खिलाड़ी, आपके कोच, उत्साह से, जोश से भरे हैं। जिनके पास पहले से कॉमनवेल्थ गेम में खेलने का अनुभव है, उनको खुद को दोबारा आजमाने का मौका है। जो 65 से ज्यादा एथलीट पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वो भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com