तमिलनाडु: PM मोदी की राष्ट्र को तेल-गैस क्षेत्र की प्रमुख परियोजना की सौगात

तमिलनाडु में तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास और उद्घाटन किया और कहा-भारत ऊर्जा की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए काम कर रहा है...
तमिलनाडु: PM मोदी की राष्ट्र को तेल-गैस क्षेत्र की प्रमुख परियोजना की सौगात
तमिलनाडु: PM मोदी की राष्ट्र को तेल-गैस क्षेत्र की प्रमुख परियोजना की सौगातTwitter

तमिलनाडु, भारत। तमिलनाडु में तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन कर बड़ी सौगात दी है। PM मोदी ने आज राष्ट्र को रामनाथपुरम-थुथुकुडी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन समर्पित की है।

भारत ऊर्जा की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए कर रहा काम :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "भारत ऊर्जा की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए काम कर रहा है। भारत ऊर्जा आयात पर निर्भरता को भी कम कर रहा है। हम अपने आयात स्रोतों में विविधता ला रहे हैं। 2019-20 में हम रिफाइनिंग कैपेसिटी में विश्व में चौथे स्थान पर थे। 65.2 मिलियन टन के करीब पेट्रोलियम प्रोडक्ट का निर्यात किया गया। हमने पांच वर्षों में तेल और गैस बुनियादी ढांचे को बनाने में 7.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। 470 जिलों को कवर करके शहर के गैस वितरण नेटवर्क के विस्तार पर जोर दिया गया है।"

भारत की गैस एवं तेल कंपनियां 27 देशों में काम कर रही :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया- 2019-20 में भारत ने अपनी घरेलू मांगों को पूरा करने के लिए 85% तेल और 53% गैस का आयात किया। क्या हमारे जैसे विविध और प्रतिभाशाली राष्ट्र इतने ऊर्जा-निर्भर हो सकते हैं? आज भारत की गैस एवं तेल कंपनियां 27 देशों में काम कर रही हैं, जिनमें 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

ऊर्जा के स्वच्छ और हरित स्रोतों की दिशा में काम करना और ऊर्जा-निर्भरता को कम करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। हमारा सरकार मध्यम वर्ग की चिंताओं के प्रति संवेदनशील है और इस प्रकार, भारत किसानों और उपभोक्ताओं की मदद करने के लिए इथेनॉल पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लोगों की मदद करने के लिए परिमार्जन नीति :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा- भारत अब लाखों लोगों की मदद करने के लिए परिमार्जन नीति लेकर आया है। पहले से कहीं अधिक भारतीय शहरों में मेट्रो कवरेज है। सोलर पंप अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं और किसानों की बहुत मदद कर रहे हैं। लोगों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं होगा। भारत अपने विकास को पूरा करने के लिए काम कर रहा है।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि, ''हमारी उपभोक्ता केंद्रित योजनाएं जैसे कि पहल और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हर भारतीय परिवार की मदद कर रही है।''

इंडियन ऑयल की 143 किमी लंबी नैचुरल गैस पाइपलाइन रामनाथपुरम से लेकर थूथुकुडी तक लॉन्च की जा रही है, जो ओएनजीसी के गैस क्षेत्रों से गैस का विमुद्रीकरण करेगी। यह 4,500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली एक बड़ी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना का हिस्सा है। यह दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों को लाभान्वित करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM ने आगे ये भी कहा- इस पाइपलाइन से उत्पादन और उर्वरकों की लागत में कमी आएगी।हम अपनी ऊर्जा टोकरी में गैस का हिस्सा 6.3% से बढ़ाकर वर्तमान में 15% करने के लिए उत्सुक हैं। सीपीसीएल की नई रिफाइनरी में सामग्री और सेवाओं के लगभग 80% स्वदेशी सोर्सिंग का अनुमान है। रिफाइनरी क्षेत्र में डाउनस्ट्रीम, पेट्रोकेमिकल उद्योगों, सहायक और लघु उद्योगों के परिवहन सुविधाओं के विकास को बढ़ावा देने जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co