PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग
PM मोदी की हाई लेवल मीटिंगSocial Media

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सुरक्षा तैयारियों के प्‍लान पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग

रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर पूरी दुनिया की टेंशन भी बढ़ी हुई है। इस बीच भारत की सुरक्षा तैयारियों के प्‍लान को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की।

दिल्‍ली, भारत। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का आज 18वां दिन है, इस दौरान यूक्रेन में बमबारी रुक ही नहीं रही है। न तो रूस की ओर से हमले को रोका जा रहा है और न ही यूक्रेन हार मानने को तैयार है। ऐसे में दोनों देशों के बीच बनी गतिरोध की स्थिति को शांत कराने के प्रयासों को लेकर बातचीत का दौर भी जारी है। तो वहीं, रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर पूरी दुनिया की टेंशन भी बढ़ी हुई है। इस बीच भारत की सुरक्षा तैयारियों के प्‍लान को लेकर आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की।

बैठक की PM नरेंद्र मोदी ने की अध्यक्षता :

यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गयी। इस दौरान बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई बड़े नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

कई उच्च-स्तरीय बैठक कर चुके PM मोदी :

वैसे जब से रूस और यूक्रेन देशों ने सैन्य हमला शुरू किया, तभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों संग कई उच्च-स्तरीय बैठक कर चुके हैं। रूस और यूक्रेन के संकट के बीच युद्ध प्रभावित यूक्रेन में कई भारतीय नागरिक फंसे हुए थे, जिन्‍हें निकालने के लिए भारत की सरकार द्वारा 'ऑपरेशन गंगा' अभियान के तहत सभी नागरिकों को वापस भारत लाया गया। बता दें कि, रूस-यूक्रेन विवाद के बीच दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत भी हो रही है, इस दौरान उन्‍होंने दोनों नेताओ से रक्तपात और विनाश को समाप्त करने के लिए वार्ता और कूटनीति की वापसी की अपील की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com