लॉकडाउन 5 के खाके पर मोदी-शाह की अहम मीटिंग, नया प्‍लान तैयार!

अमित शाह ने राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से मिले फीडबैक के बाद आज PM मोदी संग अहम मीटिंग, जिसमें लॉकडाउन 5 की रणनीति पर बात एवं 31 मई के आगे के प्लान का खाका खिंच चुका है!
लॉकडाउन 5 के खाके पर मोदी-शाह की अहम मीटिंग, नया प्‍लान तैयार!
लॉकडाउन 5 के खाके पर मोदी-शाह की अहम मीटिंग, नया प्‍लान तैयार!Social Media

राज एक्‍सप्रेस। देश में कोरोना वायरस की महामारी का कहर बरकरार है, तो वहीं इस घातक वायरस को मात देने के लिए जनता की सुरक्षा व सहायता हेतु केंद्र की मोदी सरकार बड़े-बड़े फैसले ले रही है। देखा जाए तो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई तमाम मोर्चों पर पूरी शिद्दत के साथ जारी है। अब लॉकडाउन का चौथा चरण भी अंतिम पड़ाव पर है, जिसके चलते अब सरकार लॉकडाउन 5.0 के खाके को तैयार करने व लॉकडाउन के 5वें चरण की रणनीति में जुट गए हैं।

आज मोदी और शाह की हुई मीटिंग :

गृह मंत्री अमित शाह ने आज 29 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर देशव्यापी लॉकडाउन के भविष्य पर महामंथन किया, जो दो दिनों बाद खत्‍म होने वाला है। बता दें कि, अमित शाह ने कल सभी राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन 5.0 पर चर्चा की थी, इसके बाद आज प्रधानमंत्री आवास पर मोदी के साथ अहम मीटिंग की है।

31 मई के आगे के प्लान :

मोदी इस दौरान उन्‍होंने राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से मिले फीडबैक को प्रधानमंत्री मोदी से साझा किया और फिर आगे की रणनीति पर बात हुई। माना जा रहा है कि, आज मोदी-शाह की इस मीटिंग में लॉकडाउन को लेकर व 31 मई के आगे के प्लान का खाका खिंच चुका है।

क्‍या इस बार PM-CM की नहीं होंगी चर्चा ?

लॉकडाउन 4 की मियाद खत्‍म होने से पहले आज गृह मंत्री अमित शाह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा हो चुकी है और लॉकडाउन को लेकर हर चरण की अवधि पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमतौर पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राय लेते थे, लेकिन इस बार अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है।

दरअसल, लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को समाप्त हो रही, इसी के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम के वक्‍त सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर लॉकडाउन के भविष्य के बारे में उनकी राय मांगी थी और अमित शाह ने ये जानना चाहा कि, लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं।

1 जून से लॉकडाउन का 5वां चरण?

वैसे कोरोना संकट के इस दौर में एवं कोरोना के बढ़ते आंकड़ाें को देखते हुए देश में लॉकडाउन के 5वें चरण लागू होने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के संबोधन में लॉकडाउन 5.0 का ऐलान कर सकते हैं, क्‍योंकि 31 मई को लॉकडाउन 4 का अंतिम दिन भी है। अगर ये ऐलान होता है, तो 1 जून से लॉकडाउन 5.0 लागू हो जाएगा, हालांकि इस दौरान अधिकांश मामलों में छूट मिल सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com