दुनियाभर में धमाल मचाने वाले PM मोदी 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैग्जीन टाइम ने साल 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट जारी की, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल किया गया है।
दुनियाभर में धमाल मचाने वाले PM मोदी 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल
दुनियाभर में धमाल मचाने वाले PM मोदी 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल Syed Dabeer Hussain - RE

दुनियाभर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही हैै, देश विदेश में अपना लोहा मनवाने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश दुनिया मेें धमाल मचा रहे हैैं। इसी बीच अब उन्‍होंने एक और सफलता हासिल कर ली है। दरअसल, दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैग्जीन टाइम ने साल 2020 के दुनिया के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी आया है।

इस लिस्ट में कई भारतीयों के नाम शामिल :

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैग्जीन टाइम की 2020 की प्रभावशाली लोगों की इस लिस्‍ट में अकेले ऐसे भारतीय नेता हैं, जिसमें 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस लिस्ट में भारतीय लोगों में बॉलीवुड एक्‍टर आयुष्मान खुराना, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एचआईवी पर रिसर्च करने वाले रविंदर गुप्‍ता और नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में हुए आंदोलन का चेहरा रहीं 82 साल की बिल्किस बानो (बिल्किस बानो शाहीनबाग की दादी के नाम से भी जानी जाती हैं) का नाम भी शामिल है।

मैगजीन में PM नरेंद्र मोदी के बारे में लिखा :

अमेरिका की मशहूर टाइम मैगजीन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में लिखा- लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी स्‍वतंत्र चुनाव नहीं है, इसमें केवल यह पता चलता है कि किसे सबसे अधिक वोट मिला है. भारत 7 दशकों से अधिक समय से दुनिया का सबसे बड़ा लोक‍तंत्र रहा है, भारत की 1.3 अरब की आबादी में ईसाई, मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन और अन्‍य धर्मों के लोग शामिल हैं।

बता दें, मैग्जीन ने दुनिया के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की अपनी इस सूची में अमेरिकी के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प, कमला हैरिस, जो बाइडेन, एंजला मर्केल और नैन्सी पॉलोसी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे बड़े-बड़े नेताओं के नाम भी शामिल किए हैं। टाइम मैगजीन की ओर से हर साल यह लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हुए दुनिया को प्रभावित करने वाले लोगों को शामिल किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com