हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनकर केदारनाथ पहुंचे PM मोदी
हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनकर केदारनाथ पहुंचे PM मोदी Social Media

हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनकर केदारनाथ पहुंचे PM मोदी, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक

उत्तराखंड के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में केदार बाबा की पूजा अर्चना एवं भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया।

उत्तराखंड, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं, इस दौरान देवभूमी पर वे एक अलग ही अंदाज में नजर आए। दरअसल, आज PM मोदी हिमाचल की खास ड्रेस पहनकर केदारनाथ पहुंचे है। यहां उन्‍होंने सुबह 8 बजे केदारनाथ मंदिर में केदार बाबा की पूजा अर्चना की।

भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक :

बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। तो वहीं, बाबा केदार के दर्शन के दौरान गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना के बाद वह PM मोदी बाहर निकले तो यहां उन्‍होंने लोगों का अभिवादन किया, साथ ही पुनर्विकसित परिसर का मुआयना किया।

इसके बाद PM नरेंद्र मोदी ने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का दौर कर समाधि स्थल पर आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।

PM ने पहनी हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस :

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनी हुई है, जो उन्‍हें हिमाचल दौरे के दौरान चंबा की एक महिला ने अपने हाथ से बनाकर गिफ्ट की थी।

सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास :

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ धाम में 9.7 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना की सौगात दी है। यहां उन्‍होंने लगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। यह रोपवे गौरकुंड से शुरू होकर केदारनाथ धाम तक आएगा और आगामी 5 से 6 वर्षों में बनकर तैयार होगा। इस बारे में परियोजना से जुड़े नेशनल हाईवे लॉजिस्टक मैनेजमेंट लिमिटेड के अभियंता ने बताया कि, ''प्रधानमंत्री को वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से परियोजना के बारे में जानकारी दी गई।'' 

बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे PM मोदी :

तो वहीं, 'श्री केदारनाथ धाम' के पुनर्निर्माण में योगदान देने वाले श्रम साधकों से संवाद किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में केदारनाथ से बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे, यहां आज सुबह करीब 11.30 बजे वे बद्रीनाथ मंदिर में भी दर्शन और पूजा करेंगे।

उत्तराखंड में देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर जब पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे, तो यहां CM पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com