चीन के खिलाफ PM मोदी का सख्त रवैया-छोड़ा चाइना ऐप Weibo
चीन के खिलाफ PM मोदी का सख्त रवैया-छोड़ा चाइना ऐप WeiboSocial Media

चीन के खिलाफ PM मोदी का सख्त रवैया-छोड़ा चाइना ऐप Weibo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया ऐप Weibo से अकाउंट डिलीट करने का फैसला किया है। इस अकाउंट से फोटो, पोस्‍ट्स और कमेंट्स सभी डिलीट कर दिए गए हैं।

दिल्ली, भारत। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियत्रंण रेखा (LAC) पर भारत और चीन दोनों देशों में विवाद बढ़ता जा रहा है, इसी के मद्देनजर दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ कुछ न कुछ बड़े फैसले ले रहे हैं, बीते दिनों ही भारत सरकार द्वारा चीन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चाइना के 59 ऐप बैन करके बड़ा झटका दिया था। इसी बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया ऐप वीबो (Weibo) से अकाउंट डिलीट करने का फैसला किया है।

Weibo से फोटो, पोस्‍ट्स और कमेंट्स डिलीट :

दरअसल, भारत ने जिन 59 चीनी ऐप को बैन किया, उनमें से एक चीनी ऐप Weibo पर PM नरेंद्र मोदी का आधिकारिक अकाउंट है, जिस पर आज बुधवार को यह खबर सामने आ रही है कि, PM मोदी ने चीन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए तय किया कि, वे Weibo छोड़ देंगे और आज Weibo अकाउंट से उनके फोटो, पोस्‍ट्स और कमेंट्स सभी डिलीट कर दिए गए हैं।

2015 में बनाया था Weibo अकाउंट :

चाइना के इस ऐप Weibo पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में अकाउंट बनाया था, जो अब खाली नजर आ रहा है, उसमें न ही PM मोदी की कोई फोटो है और न ही कोई पोस्‍ट।अकाउंट की सारी पोस्‍ट डिलीट कर दी गई हैं।

सूत्रों के हवाले समले साईं जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने इस ऐप Weibo अकाउंट पर 115 पोस्ट हैं और अभी तक इनमें से 113 पोस्‍ट्स डिलीट कर दी गईं हैं। अब सिर्फ दो पोस्ट बाकी हैं, जिनमें राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की तस्‍वीरें थीं। Weibo पर चीनी राष्‍ट्रपति वाली तस्‍वीरें हटाना मुश्किल है। खैर किसी तरह उसे भी हटाया गया। अब पीएम मोदी के अकाउंट पर कुछ भी नहीं है। हालांकि जब पोस्‍ट्स डिलीट करना शुरू किया गया, तब पीएम मोदी के 2,44,00 फॉलोअर्स थे।

बता दें कि, पीएम मोदी ने 59 चीनी ऐप्‍स बैन होने के बाद ही Weibo छोड़ देने का निर्णय किया है। इसी के बाद उनके अकाउंट को डिलीट किये जाने की प्रक्रिया शुरू हुई, वीआईपी अकाउंट्स के लिए Weibo छोड़ना बेहद जटिल प्रोसीजर है इसलिए आधिकारिक रूप से पूरा प्रोसेस शुरू किया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com