जवानों की शहादत पर साफ बोले PM मोदी- उकसाने पर हर हाल में देंगे जवाब

भारत-चीन सेनाओं के संघर्ष में शहीद हुए जवानों की शहादत पर PM मोदी बोले-मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है।
जवानों की शहादत पर साफ बोले PM मोदी- उकसाने पर हर हाल में देंगे जवाब
जवानों की शहादत पर साफ बोले PM मोदी- उकसाने पर हर हाल में देंगे जवाबTwitter

दिल्‍ली, भारत। लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुए संघर्ष में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 जवानों की शहादत पर आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है, जिसमें उन्‍होंने साफ ये बड़ी बातें कहीं हैं।

जवानों की शहादत पर PM मोदी ने कहीं ये बातें :

  • भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है। देश को इस बात का गर्व होगा कि, हमारे शहीद वीर जवान मारते-मारते मरे हैं।

  • हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं, लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं। जब भी समय आया है, हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, अपनी क्षमताओं को साबित किया है।

  • मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि, हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है। इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता।

  • भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है। हमारे दिवंगत शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात में गर्व होगा कि वे मारते-मारते मरे हैं।

  • चाहे स्थिति कुछ भी हो, परिस्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश की एक एक इंच जमीन की, देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा। भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है, हमारा इतिहास शांति का रहा है।

इस दौरान PM मोदी ने ये भी कहा, मेरा आप सभी से आग्रह है की हम 3दो मिनट का मौन रख के इन सपूतों को श्रद्धांजलि दें।

19 जून PM मोदी करेंगी सर्वदलीय बैठक :

लद्दाख में भारत और चीनी सैनिक झड़प पर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से साझा किए गए ट्वीट में बताया गया कि, 19 जून को शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सर्वदलीय बैठक करेंगे, इसमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। मीटिंग में भारत-चीन बॉर्डर की ताजा स्थिति पर चर्चा होगी।

बता दें कि, PM मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस पर चर्चा करने से पहले चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com