लद्दाख: PM मोदी ने लेह दौरे पर जवानों को दिया ये खास संदेश

लद्दाख की संयुक्त राजधानी लेह में पीएम मोदी ने भारतीय जवानों को संबोधित किया और उनका हौसला बढ़ाया। आइये जानें लेह दौरे के दौरान उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए क्या-क्या खास प्रतिक्रियाएं दीं।
लद्दाख: PM मोदी ने लेह दौरे पर जवानों को दिया ये खास संदेश
लद्दाख: PM मोदी ने लेह दौरे पर जवानों को दिया ये खास संदेश Twitter

लद्दाख, भारत। लद्दाख सीमा पर चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज 3 जुलाई को अचानक लद्दाख की संयुक्त राजधानी और सबसे बड़ा शहर लेह पहुंचकर सभी को चौंका दिया है, तो वहीं भारतीय जवानों का हौसला बढ़ाया है। आइये जानें लेह के इस खास दौरे पर पीएम मोदी ने क्या प्रतिक्रिया दी।

लद्दाख में पीएम मोदी की प्रतिक्रियाएं :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना, वायुसेना के अफसरों से सीधे संवाद भी किया। वहीं जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"आपका ये हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है। आपकी जीवटता भी जीवन में किसी से कम नहीं है, जिन कठिन परिस्थितियों में जिस ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर उसकी रक्षा, उसकी सेवा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता।"

आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है, जहां आप तैनात हैं। आपका निश्चय उस घाटी से भी सख्त है, जिसको आप रोज अपने कदमों से नापते हैं। आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं। आपकी इच्छा शक्ति आस-पास के पर्वतों की तरह अटल हैं, जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गलवान में शहीद हुए सैनिकों को पुनः श्रद्धांजलि :

इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है? मैं गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को आज पुनः श्रद्धांजलि देता हूं। उनके पराक्रम उनके सिंहनाद से धरती अब भी, उनका जयकारा कर रही है। आज हर देशवासी का सिर, आपके सामने आदरपूर्वक नमन करता है। आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है।

देश के वीर सैनिकों के सामने आदरपूर्वक नतमस्तक :

पीएम मोदी ने कहा, "आज हर देशवासी का सिर आपके यानी अपने देश के वीर सैनिकों के सामने आदरपूर्वक नतमस्तक होकर नमन कर रहा है। आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है।"

पीएम मोदी बोले-14कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ है। दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है। आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है। भारत के दुश्मनों ने आपकी फायर भी देखी है और आपकी फ्यूरी भी..हमारे यहां कहा जाता है, वीर भोग्य वसुंधरा। यानी वीर अपने शस्त्र की ताकत से ही मातृभूमि की रक्षा करते हैं। ये धरती वीर भोग्या है। इसकी रक्षा-सुरक्षा को हमारा सामर्थ्य और संकल्प हिमालय जैसा ऊंचा है। ये सामर्थ्य और संकल्प में आज आपकी आंखों पर, चेहरे पर देख सकता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की लाइनें भी सुनाई, उन्होंने कहा, ''राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी ने लिखा था कि-

जिनके सिंहनाद से सहमीधरती रही अभी तक डोल, कलम, आज उनकी जय बोल, मैं आज अपनी वाणी से आपकी जय बोलता हूं और आपका अभिनंदन करता हूं।

लद्दाख़ से पीएम ने यह भी कहा, ''विस्तारवाद का युग समाप्त हो चुका है, विस्तारवाद विश्व शांति एवं पूरी मानवता के लिए ख़तरा है, विस्तारवाद ने ही मानव जाति का विनाश किया, पूरी दुनिया विस्तारवाद के ख़िलाफ़ मन बना चुकी है, विकासवाद का समय है।''

बता दें कि, PM मोदी के लेह दौरे के वक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत और सेनाध्यक्ष नरवणे भी मौजूद रहे। लद्दाख के निमू पोस्ट पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना, वायुसेना के अधिकारियों ने जमीनी स्थिति की जानकारी दी और ऐसा पहली बार है, जब प्रधानमंत्री ने जवानों को सरप्राइज दिया हो।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com