PM मोदी ने किसानों के खातों में हस्तांतरित की करोड़ों रुपए की राशि

PM मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 9वीं किस्त जारी कर दी है और इस दौरान PM-KISAN योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की।
PM मोदी ने किसानों के खाते में हस्तांतरित की करोड़ों रुपए की राशि
PM मोदी ने किसानों के खाते में हस्तांतरित की करोड़ों रुपए की राशि Priyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। कोरोना के संकट काल के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग हर कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे है। अब आज 9 अगस्त, 2021 को उन्‍होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली यानी 9वीं किस्त जारी की।

किसानों के खातें की हस्तांतरित हुई राशि :

PM-KISAN योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी होने के बाद किसानों के खातों में पैसा आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को 9.75 करोड़ किसानों को 19,509 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान राशि सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की।

इस बार देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में भारत को कहां देखना चाहते हैं। 2047 में देश जब आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब भारत की स्थिति क्या होगी, ये तय करने में हमारी खेती, किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी द्वारा कहीं गई बातें-

  • पिछले कईं दिनों से मैं सरकार की अलग अलग योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा कर रहा हूं। सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, उनका लाभ लोगों तक कैसे पहुंच रहा है, ये और बेहतर तरीके से हमें पता चलता है। जनता जनार्दन से डायरेक्ट कनेक्शन का यही लाभ होता है।

  • इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ये महत्वपूर्ण पड़ाव हमारे लिए गौरव का तो है ही, ये नए संकल्पों, नए लक्ष्यों का भी अवसर है। इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में हम भारत को कहां देखना चाहते हैं।

  • देश जब आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, 2047 में तब भारत की स्थिति क्या होगी, ये तय करने में हमारी खेती, हमारे किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है। ये समय भारत की कृषि को एक ऐसी दिशा देने का है, जो नई चुनौतियों का सामना कर सके और नए अवसरों का लाभ उठा सके।

  • जम्मू-कश्मीर का केसर विश्व प्रसिद्ध है। सरकार ने ये फैसला लिया है कि जम्मू-कश्मीर का केसर देशभर में नाफेड की दुकानों पर उपलब्ध होगा।

    इससे जम्मू-कश्मीर में केसर की खेती को बहुत प्रोत्साहन मिलने वाला है।

  • हमने बीते 1.5 वर्ष में कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में हो रहे बदलावों को अनुभव किया है। इस कालखंड में देश में ही खान-पान की आदतों को लेकर जागरूकता आई है। मोटे अनाज, मसाले, सब्जी, फलों, ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है।

  • सरकार ने खरीफ हो या रबी सीजन, किसानों से MSP पर अब तक की सबसे बड़ी खरीद की है। इससे, धान किसानों के खाते में लगभग 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये और गेहूं किसानों के खाते में लगभग 85 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट पहुंचे हैं।

बता दें कि, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए सालाना 2000 की 3 किस्त यानी 6000 रुपये किसानों के खाते में सीधे भेजती है। अभी तक पीएम किसान सम्मान योजना की 8 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में आ चुका है और आज अब किसानों के खाते में 9वीं किस्त का पैसा आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com