लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन पर PM नरेंद्र मोदी की टिप्पणी
लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन पर PM नरेंद्र मोदी की टिप्पणी Social Media

लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन पर PM नरेंद्र मोदी की टिप्पणी, दीदी के बारे में कही यह अहम बातें

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन पर PM नरेंद्र मोदी ने अपनी टिप्पणी में कहा- लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया।

दिल्‍ली, भारत। उत्‍तर प्रदेश के अयोध्या में आज 28 सितंबर को स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (दीदी) जी की 93वीं जयंती के अवसर पर लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन हुआ, इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी टिप्पणी दी और वीडियो संदेश जारी किया।

लता दीदी के साथ जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं :

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन पर PM नरेंद्र मोदी ने अपनी टिप्पणी में कहा- लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया। अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर स्थापित की गई मां सरस्वती की विशाल वीणा संगीत की साधना का प्रतीक बनेगी। मैं इस अभिनव प्रयास के लिए योगी जी की सरकार का, अयोध्या विकास प्राधिकरण का और अयोध्या की जनता का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

लता दीदी के साथ जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं, कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियां हैं। जब भी मेरी उनसे बात होती, उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास हर बार मुझे मंत्र-मुग्ध कर देती थी। दीदी अक्सर मुझसे कहती थी कि मनुष्य उम्र से नहीं, कर्म से बड़ा होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ था, तो मेरे पास लता दीदी का फोन आया था। वो बहुत खुश थीं, आनंद में थी। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरकार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है।

  • आज मुझे लता दीदी का गाया वो भजन भी याद आ रहा है, 'मन की अयोध्या तब तक सूनी, जब तक राम ना आए'। अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं और उससे पहले करोड़ों लोगों में राम नाम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली लता दीदी का नाम अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया है।

  • प्रभु राम तो हमारी सभ्यता के प्रतीक पुरुष हैं। राम हमारी नैतिकता के, हमारे मूल्यों, हमारी मर्यादा, हमारे कर्तव्य के जीवंत आदर्श हैं। अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, राम भारत के कण-कण में समाये हुये हैं।

  • लता दीदी के नाम पर बना ये चौक, हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा। ये बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा कर्तव्य है। भारत की हजारों वर्ष पुरानी विरासत पर गर्व करते हुए, भारत की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाना, ये भी हमारा परम दायित्व है।

लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन पर PM नरेंद्र मोदी की टिप्पणी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्‍या में लता मंगेशकर चौक का किया लोकार्पण

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com