अरुण जेटली की प्रथम पुण्यतिथि पर दोस्त को याद कर भावुक हुए PM मोदी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हुए और कहा-मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अमित शाह समेत कई नेताओं ने भी उन्हें याद किया
अरुण जेटली की प्रथम पुण्यतिथि पर दोस्त को याद कर भावुक हुए PM मोदी
अरुण जेटली की प्रथम पुण्यतिथि पर दोस्त को याद कर भावुक हुए PM मोदीPriyanka Sahu -RE

दिल्ली, भारत। बीते वर्ष 2019 में आज की तारीख (24 अगस्‍त) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली इस दुनिया को अलविदा कह चले थे, जिसे आज पूरा एक साल हो गया है। आज अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि है।

PM बोले-मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है :

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली भावुक हुए। उन्‍होंने अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ''इस दिन पिछले साल हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट साझा करते हुए लिखा- पिछले साल आज ही के दिन हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था, अपने मित्र की मुझे बहुत याद आती है। अरुण जी ने कर्मठतापूर्वक देश सेवा की, उनकी हाजिरजवाबी, बुद्धिमत्ता, कानूनी समझ और शानदार व्यक्तित्व का हर कोई कायल था।

इसके साथ उन्‍होंने अपने इस ट्वीट मेें राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले साल जेटली की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान अपने पुराने भाषण का एक वीडियो भी शेयर किया है।

बता दें कि, PM मोदी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वे ये कहते नजर आ रहे हैं कि, उन्हें दुख है कि वो अरुण जेटली से आखिरी मुलाकात नहीं कर पाए। जानकारी के लिए बताते चलें, जब अरूण जेटली का निधन हुआ था, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत से बाहर UAE की यात्रा पर थे। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने भी उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर अरूण जेटली को याद किया है।

प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्त मंत्री स्व. श्री अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन. राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, विपुल वक्ता और एक महान इंसान, जिनका भारतीय राजनीति में कोई समानता नहीं था। वह बहुआयामी और मित्रों के मित्र थे, जिन्हें हमेशा उनकी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देश भक्ति के लिए याद किया जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह

कुशल संगठनकर्ता, योग्य प्रशासक, गुणी विधिवेत्ता, ओजस्वी वक्ता तथा सरल, सहज व सौम्य व्यक्तित्व के धनी पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री अरुण जेटली जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। समाज-राष्ट्र की सेवा में अर्पित आपका जीवन-व्यक्तित्व अनुकरणीय है। आप हमारी स्मृतियों में अमर हैं।

योगी आदित्‍यनाथ, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री

अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 66 साल की आयु में दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर 24 अगस्त, 2019 को नई दिल्ली में निधन हो गया था, वे कैंसर की बीमारी से भी पीड़ित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co