ट्रम्प से मोदी ने जताई दोस्ती, कहा-भारत मानवता के संग, जीतेंगे जंग

US राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प द्वारा भारत को धन्यवाद और तारीफ का आज PM नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा- ऐसे समय में दोस्त ही काम आते हैं, कोरोना के खिलाफ भारत मानवता के संग, साथ जीतेंगे जंग...
ट्रम्प से मोदी ने जताई दोस्ती
ट्रम्प से मोदी ने जताई दोस्तीSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। खतरनाक कोरोना वायरस के महायुद्ध के खिलाफ दुनिया के सभी देश इस लड़ाई से बाहर निकलने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं और इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत भी एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है।

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत सरकार से मदद मांगी थी, जिसका भारत ने भी उनका पूर्ण सहयोग किया, इसके बाद US राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने भारत को धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जिसका आज प्रधानमंत्री ने जवाब दिया है।

क्‍या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की तारीफ करते हुए ये प्रतिक्रिया दी, उनका यह कहना है कि, कोरोना के खिलाफ भारत मानवता के संग, साथ जीतेंगे जंग!

PM मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा-

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉनल्ड ट्रम्प के आभार व्‍यक्‍त किए जाने वाले ट्वीट को रिट्वीट पर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- ''राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आपसे पूरी तरह सहमत हूं, ऐसा समय दोस्तों को और नजदीक लाता है। भारत-अमेरिका की दोस्ती पहले के मुकाबले अधिक मजबूत है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत मानवता की हर संभव सहायता करेगा। हम साथ मिलकर जीतेंगे।''

क्‍या थी अमेरिका की भारत से मांग ?

बता दें कि, अमेरिका ने भारत से मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की आपूर्ति को लेकर मांग की थी, जिसपर भारत ने भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर मुहर लगा दी है। भारत द्वारा मदद किए जाने के बाद ही US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा था- ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर उनकी मदद की, वह काफी शानदार है। साथ ही PM मोदी को महान और एक बहुत अच्छा नेता बताया है।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com