PM मोदी की समीक्षा बैठक- कोरोना वैक्सीन वितरण पर अधिकारियों को अहम निर्देश

भारत समेत कई देशों में कोरोना की वैक्सीन की खोज का काम जारी है, इसी बीच आज PM मोदी ने अहम बैठक कर कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर अधिकारियों को अहम निर्देश दिए...
PM मोदी की समीक्षा बैठक- कोरोना वैक्सीन वितरण पर अधिकारियों को अहम निर्देश
PM मोदी की समीक्षा बैठक- कोरोना वैक्सीन वितरण पर अधिकारियों को अहम निर्देशTwitter

दिल्‍ली, भारत। पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में बुरी तरह आ चुकी है और इस वायरस से निजात पाने के लिए भारत समेत कई देशों में कोरोना की वैक्सीन की खोज का काम जारी है, फिलहाल भारत में 3 वैक्सीन की खोज का काम एडवांस स्तर पर चल रहा है। इसी बीच आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति और वैक्सीन की स्थिति, वितरण और प्रशासन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

PM मोदी ने ढिलाई बरतने पर चेताया :

प्रधानमंत्री मोदी के साथ समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने के दौरान ढिलाई बरतने को लेकर चेताया, साथ ही महामारी को नियंत्रित करने के प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया।

बैठक में PM मोदी ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश :

  • कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, जिससे जल्दी से जल्दी पूरे देश में कोरोना वैक्सीन पहुंच सके।

  • देश की भौगोलिक स्थिति और विविधता को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन की पहुंच तेजी से सुनिश्चित की जानी चाहिए और वैक्सीन का वितरण सुचारू रुप से होना चाहिए।

  • लॉजिस्टिक्स, वितरण और प्रशासन में हर कदम को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए, इसमें कोल्ड स्टोरेज चेन, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, मॉनिटरिंग मैकेनिज्म, एडवांस असेसमेंट और आवश्यक उपकरण तैयार करने की एडवांस प्लानिंग शामिल होनी चाहिए।

  • हमें देश में चुनाव और आपदा प्रबंधन के सफल आयोजन के अनुभव का उपयोग करना चाहिए।

  • प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोजन की तरह टीका वितरण की ऐसी प्रणाली विकसित करने का सुझाव दिया जिसमें सरकारी और नागरिक समूहों की प्रत्येक स्तर पर भागीदारी हो।

  • वैक्सीन वितरण प्रणाली के लिए टीके, दवाइयां और आईटी प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए पूरी दुनिया तक पहुंचना चाहिए।

इसके अलावा PM मोदी ने प्रतिदिन के मामलों और वृद्धि दर में लगातार गिरावट का उल्लेख करते हुए त्योहारों के दौरान सामाजिक दूरी, कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने और आत्मसंयम बरतने की अपील की।

देश को कोरोना वैक्सीन के बारे PMO का बयान :

देश को कोरोना वैक्सीन के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत में तीन टीके विकसित होने के उन्नत चरणों में है, जिनमें से दो टीके चरण-2 में और एक टीका तीसरे चरण में है। कोविड-19 वायरस जीनोम पर दो अखिल भारतीय अध्ययनों से पता चलता है कि वायरस आनुवंशिक रूप से स्थिर है, इसमें कोई बड़ा परिवर्तन नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co