पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मानSocial Media

पीएम मोदी की सुरक्षा की चूक मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कही ये बात

PM Modi Security lapse: पीएम मोदी की सुरक्षा के मामले में आज पंजाब के सीएम ने कहा जो रिपोर्ट मुझे मिलेगी वो गृह मंत्रालय तक में भी दी जाएगी।

PM Modi Security lapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार अब एक्शन में आ गई हैं। बीते दिन पंजाब सरकार से पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में कार्यवाही की जिसके तहत दोषी अधिकारियों को निलंबित किया गया था। आज इस मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बयान दिया है।

सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए: मुख्यमंत्री मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए बयान दिया कि, पीएम की सुरक्षा की चूक के मामले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा कि, प्रोटोकॉल का पालन किया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सीएम मान ने कहा- "प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। मुझे जो भी रिपोर्ट मिलेगी, वह गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी"

यह हैं मामला :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला (PM Narendra Modi Punjab Visit) जा रहे थे. इस दौरान बारिश की वजह से पीएम मोदी को सड़क मार्ग से जाना पड़ा, लेकिन इस दौरान हुसैनीवाला से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक दिया और इस कारण पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर आधे घंटे तक फंसा रहा था।

जाँच के दिए थे आदेश

बता दें बीते दिन पंजाब सरकार ने इस मामले एक्शन लिया था। पीएम की सुरक्षा की चूक के मामले में कार्रवाई के लिए चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ (Vijay Kumar Janjua) की ओर से 9 अधिकारियों को चार्जशीट करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को फाइल भेजी थी। जिसके बाद सीएम मान ने कड़ी जाँच के आदेश दिए थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक में पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, IAS और IPS समेत 9 अफसरों पर गिरी गाज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com