जोशीमठ भूधंसाव संकट: हालात की जानकारी लेने PM मोदी ने CM धामी से की बात
उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के जोशीमठ में भूधंसाव के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर बात की, इस दौरान उन्होंने जोशीमठ के भू-धंसाव के हालातों का जायजा लिया।
जोशीमठ के भू-धंसाव मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोन पर क्या बातचीत हुई, इस बारे में उन्हाेंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी कर जानकारी दी और बताया कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर जोशीमठ की विस्तृत जानकारी ली और पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं। उन्होंने जोशीमठ भूधंसाव से होने वाले नुकसान के बारे में भी पूछा। PM मोदी ने जोशीमठ के लोगों के विस्थापन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बारे में भी पूछा। बातचीत में प्रधानमंत्री ने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।''
PMO लगातार संपर्क में है :
इसके साथ ही जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से जोशीमठ की स्थिति एवं क्षेत्र में सरकार द्वारा चल रहे सुरक्षात्मक कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। इस मामले में PMO लगातार संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फोन कर हर सम्भव का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रभावितों के विस्थापन को लेकर उठाए जा रहे कदम, नुकसान के बारे में पूछा। पहाड़ में जितने भी शहर हैं उनकी धारण क्षमता कितनी है, क्या वह अपनी धारण क्षमता पार कर चुके हैं, इस बारे में भी जानने की कोशिश की जा रही है।''
जोशीमठ के हालातों पर आज मीटिंग :
बता दें कि, जोशीमठ के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक्शन में आए और आज रविवार को वे मीटिंग भी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। इस बारे में PMO ने एक बयान जारी कर बताया कि, ''पीएम मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पी के मिश्रा आज पीएमओ में कैबिनेट सचिव और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।