PM मोदी ने की US राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत, जापान के PM से भी हुई बात

भारत में कोरोना से बिगड़ते हालातों को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई।
PM मोदी ने की US राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत, जापान  के PM से भी हुई बात
PM मोदी ने की US राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत, जापान के PM से भी हुई बातSocial Media

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में कोरोना से कोहराम मच ही रहा था। इसी बीच भारत में कोरोना संक्रमण को फैलते हुए एक साल पूरा हो चुका है, हालाँकि, साल की शुरुआत में हालत कुछ हद्द तक काबू हुए थे, लेकिन अब तो जैसे देश में कोरोना से तबाही मच गई है। कोरोना की यह दूसरी लहर न जाने कितनो की जान लेने आई है, क्योंकि लगातार कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच बिगड़ते हालातों को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई।

अमेरिकी राष्ट्रपति से PM मोदी ने की बात :

दरअसल, भारत में अब कोरोना के चलते हलात बहुत ही गंभीर हो चुके है। हालांकि, ऐसे में विश्व की महाशक्तियां भारत के साथ एकजुट हो गई है। अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसी सिलसिले में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से फोन पर बातचीत की। PM मोदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 'उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को मदद के लिए धन्यवाद दिया। इससे कुछ देर पहले जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा ने भी मोदी से फोन पर चर्चा की थी।'

PM मोदी ने सोशल मीडिया पर बताया :

बाइडेन से बातचीत होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर बताया, "हमने वैक्सीन के रॉ मटीरियल और दवाओं की सप्लाई चेन को कारगर बनाने पर चर्चा की। भारत और अमेरिका की हेल्थकेयर पार्टनरशिप दुनिया में कोविड-19 से पैदा हुई चुनौतियों का मुकाबला कर सकती हैं। हमने दोनों देशों में महामारी से बने हालात पर विस्तार से बातचीत की।" इसके अलावा मोदी और बाइडेन के बीच वैक्सीन डेवलपमेंट और सप्लाई के क्षेत्र में संभावित सहयोग पर भी चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सहयोग और संपर्क रखने को कहा है।

मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को बताया :

मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को बताया कि, 'भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में एक पहल की है। इसके तहत यह तय करने में मदद मिलेगी कि, विकासशील देशों को वैक्सीन सुचारू रूप से मिल सके।' खबरों की मानें तो, दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने महामारी के मामले में संपर्क बनाए रखने पर भी सहमति जताई। साथ ही फोन पर राष्ट्रपति बाइडेन और PM मोदी के बीच हुई बातचीत के पहले यूनाइटेड नेशंस में अमेरिकी प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ने कहा कि, 'हम भारत को मदद पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हम वैक्सीन मटीरियल, वेंटिलेटर्स और फाइनेंशियल सपोर्ट करने के लिए भी कोशिशें कर रहे हैं।'

जापान के प्रधानमंत्री ने कहा :

प्रधानमंत्री मोदी की जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा से हुई बातचीत में जापानी PM ने कहा, 'महामारी से सिर्फ मिल-जुलकर और सामूहिक प्रयासों से ही निपटा जा सकता है। देशों में आपसी सहयोग बेहद जरूरी है। इसके अलावा बता दें, अब अन्य कई देशों के बाद जापान की तरफ से भी भारत के लिए मदद के हाथ आगे आ गए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co