PM मोदी करेंगे सभी CM से बात
PM मोदी करेंगे सभी CM से बातSocial Media

PM मोदी करेंगे सभी CM से बात, देश में फिर कंप्लीट लॉकडाउन की संभावना

देश में कोरोना की रफ्तार तेज, अब PM मोदी 16 व 17 जून को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा और दोबारा से सब कुछ बंद यानी संपूर्ण लॉकडाउन लागू हो सकता है।

भारत। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेतहाशा बढ़ती ही जा रही है, इसी के चलते खासी हलचल मची हुई है और अब देश में फिर से कंप्लीट लॉकडाउन होने की संभावना है, क्‍योंकि बड़ी खबर सामने आई है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 व 17 जून को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे।

छठी बार PM-CM की होगी चर्चा :

कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ 88 दिन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये छठी बार बातचीत होगी। इस दौरान मोदी देश में बढ़ते कोरोना के मामलों की समीक्षा करने के साथ ही मुख्यमंत्रियों से अनलॉक-1 का फीडबैक भी लिया जाएगा। वहीं, PMO और PM मोदी की सक्रियता से अब ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि, देश में एक बार फिर सब कुछ बंद यानी लॉकडाउन लागू हो सकता है।

लगातार 2 दिन होगी PM की CM से बात :

दरअसल, कोरोना संकटकाल में ऐसा पहली बार होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी लगातार दो दिनों (16 और 17) तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे।

  • पहले दिन यानी 16 जून को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जिसमें पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं।

  • दूसरे दिन यानी 17 जून को 15 राज्यों के मुख्यमंत्री या फिर उप राज्यपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी, इस दौरान महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं।

भारत में कोरोना की स्थिति चिंताजनक :

बता दें कि, भारत में कोरोना वायरस मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रहे है और इस महामारी के कारण स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। देश में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो चुका है। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे के दौरान 11458 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 386 लोगों की मौत हो गई। इसी के चलते देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,993 और मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,884 हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com