#Turbine_Theory : मोदी जी की टरबाइन थ्योरी मचा रही धूम

#Turbine_Theory : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज PM मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया, इसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस में ट्विटर वॉर, तो वहीं लोगों के मजेदार और फनी ट्वीट्स का सिलसिला शुरू हो गया।
#Turbine_Theory : मोदी जी की टरबाइन थ्योरी मचा रही धूम
#Turbine_Theory : मोदी जी की टरबाइन थ्योरी मचा रही धूमSocial Media

#Turbine_Theory : आज सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टरबाइन थ्योरी जबरदस्‍त धूम मचा रही है। दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से PM मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया, इसके बाद से ट्विटर पर मजेदार और फनी ट्वीट्स का सिलसिला शुरू हो गया एवं बीजेपी-कांग्रेस के बीच भी ट्विटर वॉर छिड़ गया।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

वैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी आए दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी न किसी मसले पर तंज कसते रहते हैं, इसी कड़ी में आज भी उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल से PM मोदी का एक वीडियो शेयर कर कैप्‍शन में लिखा- देश के लिए असली खतरा ये नहीं है कि पीएम समझते नहीं हैं।असली खतरा ये है कि उनके आसपास के लोग उन्हें ये बताते भी नहीं हैं।

आखिर वीडियो में क्‍या है खास :

इस वीडियो में पीएम मोदी विंड टरबाइन यानी पवन चक्की की टेक्नॉलजी पर डेनमार्क की वेस्‍टास के CEO हेनरिक एंडरसन से ऑनलाइन चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान वीडियो में PM मोदी अपने पहले सुझाव में ये कह रहे हैं कि, ''विंड एनर्जी के लिए जो टरबाइन है, जहां नमी ज्‍यादा है, वो हवा में से वॉटर शक करके अगर क्‍लीन ड्रिंकिंग वाटर भी बना सके। तो विंड टरबाइन एनर्जी का भी का करेगा और पीछे की तरफ से हवा में से पानी भी निकलेगा, क्‍योंकि कोस्‍टल एरिया में ड्रिकिंग वॉटर की समस्‍या होती है। वहां टरबाइन पीने के पानी की समस्‍या का समाधान कर सकेंगे।''

इसी के बाद PM मोदी ने अपने दूसरे सुझाव में कहा कि, ''हम हवा में से ऑक्सिजन को अलग कर सकते हैं, इन टरबाइन की मदद से साइंटिफिक व्‍यवस्‍था थोड़ी डेवलव की जाए तो जहां विंड टरबाइन लगा है, वो ऑक्सिजन को भी अलग कर सकते हैं। तो एक विंड टरबाइन से पानी, ऑक्‍सीजन और एनर्जी मिल सकती है, यानी थ्री इन वन हो सकता है।''

इसी आइडिया पर PM मोदी डेनमार्क की वेस्‍टास के CEO से राय मांगते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस वीडियो ट्वीट के आखिर में डेनमार्क की वेस्‍टास के CEO भी उनकी बात पर मुस्कुराते हुए उन्हें अपने देश आने का न्योता देते हैं, बस इसी के बाद मीम्स चलने लगे।

बीजेपी और कांग्रेस में ट्विटर वॉर :

सोशल मीडिया के प्‍लेटफॉर्म ट्विटर पर राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के बाद बीजेपी और कांग्रेस में ट्विटर वॉर छिड़ गया, तो कुछ यूजर्स भी मजेदार और फनी ट्वीट्स कर रहे हैं।

राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब में दो रिपोर्ट्स ट्वीट कीं और कहा कि उन्हें रात को बैठकर साइंस पढ़नी चाहिए, मुझे विश्वास है कि ये उनकी समझ में फिर भी नहीं आएगी।

घमंड की कोई दवा नहीं होती, राहुल गांधी को लगता है कि दुनिया में हर कोई उनकी तरह ही बेखबर है। जबकि पीएम मोदी की इन बातों को दुनिया की सबसे बड़ी विंड एनर्जी की कंपनी के सीईओ ने प्रेरणा दायक बताया था।

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय

तो वहीं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर कहा राहुल गांधी पर पलटवार किया है।

यूजर्स कर रहे मजेदार और फनी ट्वीट्स :

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com