लॉकडाउन का पालन न करने पर PM मोदी का सख्त रवैया

शहर-शहर लॉकडाउन...लेकिन लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सख्ती जताई, साथ ही राज्य सरकारों से ये अनुरोध किया।
PM Modi Tweet On Lockdown
PM Modi Tweet On LockdownPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • लॉकडाउन को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

  • PM मोदी बोले-लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे लोग

  • प्रधानमंत्री मोदी का राज्य सरकार से अनुरोध-कानून का पालन करवाएं

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना महामारी के संकट से निपटने व जानलेवा 'कोरोना वायरस' के खतरे के चलते शहर-शहर लॉकडाउन किये जा रहे हैं फिर भी COVID-19 के मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन देखा जाए तो लॉकडाउन होने के बावजूद भी लोग अपने घरों में कैद नहीं हैं, लगातार घरों से बाहर निकल कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभी हाल ही में एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने सख्त रवैया अपनाते हुए ये बात कहीं है।

दरअसल, कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सख्त हैं, उन्‍होंने लॉकडाउन की स्थिति को लेकर सख्ती जताते हुए कहा लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, सरकारें कानून का पालन करवाएं।

PM मोदी ने ट्वीट में लिखा :

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की स्थिति को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- ''लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।''

बता दें कि, कोरोना महामारी के संकट से निपटने और इस वायरस के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्‍या को देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देश के 10 से भी अधिक राज्यों को लॉकडाउन किया गया है। हालांकि, 22 मार्च को तो लोगों ने 'जनता कर्फ्यू' का पालन किया, लेकिन आज 23 मार्च को सोमवार सुबह से ही कई जगहों पर लोग सड़कों पर नजर आए। इस स्थिति को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com