ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट- जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की
दिल्ली, भारत। आज का दिन सुबह से ही काफी दुखद भरा देखा गया है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के इन दुनिया में न रहने की खबर आई। तो वहीं कुछ देर बाद स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। उनका आज सुबह एक्सीडेंट हुआ, जिसमें वे बाल-बाल बचे है। इस बीच उनके सलामती की दुआ की जा रही है। तो वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर एक ट्वीट किया।
ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की :
इस दौरान क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
तो वहीं, ऋषभ पंत के एक्सिडेंट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में घायल होने की घटना को दुखद एवं चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा है श्री पंत के समुचित इलाज का प्रबंध होना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
ऋषभ पंत की हालत स्थिर है :
बता दें कि, ऋषभ पंत लक्जरी कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। तभी रूड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी मर्सडीज अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद मर्सडीज में आग लग गई और कार पलट गई। इस दौरान ऋषभ को कार के शीशे तोड़ कर बाहर निकला गया। तो वहीं, हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि, ''25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। पंत को झपकी आ गई थी और उनकी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला। हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।