इस आयु वर्ग के लोगों से PM मोदी ने किया टीकाकरण का आग्रह
इस आयु वर्ग के लोगों से PM मोदी ने किया टीकाकरण का आग्रहSocial Media

टीकाकरण का आज महत्वपूर्ण दिन, इस आयु वर्ग के लोगों से PM मोदी ने किया टीकाकरण का आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की जागरूकता फैलाते हुए एक के बाद एक 3 ट्वीट साझा किए हैं और इन आयु वर्ग के लोगों से टीकाकरण का आग्रह किया है।

दिल्‍ली, भारत। कई बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण एक रामबाण उपाय बताया गया है, अगर बेहतर व निरोगी स्वास्थ्य चाहिए तो इसके लिए टीकाकरण बेहद महत्वपूर्ण कार्य होता है और कोरोना महामारी ने टीकाकरण की महत्ता से एक बार फिर पूरे विश्व का परिचय करा दिया है। इसी तरह आज का दिन टीकाकरण के लिए महत्वपूर्ण दिन है, क्‍योंकि आज 16 मार्च को 'राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस' भी है। इस मौके पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की जागरूकता फैलाते हुए एक के बाद एक 3 ट्वीट साझा किए हैं।

PM मोदी ने इन आयु वर्ग के लोगों से किया टीकाकरण का आग्रह :

टीकाकरण का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- अपने नागरिकों का टीकाकरण करने के भारत के प्रयासों में आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है। अब 12-14 आयु वर्ग के युवा टीके के लिए पात्र हैं और 60 से ऊपर के सभी लोग बूस्टर डोज के लिए के लिए पात्र हैं। मैं इन आयु वर्ग के लोगों से टीकाकरण कराने का आग्रह करता हूं।

PM मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा-

पूरे ग्रह की देखभाल करने के भारत के लोकाचार के अनुरूप, हमने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत कई देशों को टीके भेजे। मुझे खुशी है कि भारत के टीकाकरण प्रयासों ने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को और मजबूत बना दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हम घातक महामारी से लड़ने के लिए बेहतर स्थिति में हैं :

इसके अलावा लास्‍ट और तीसरे ट्वीट में PM मोदी ने यह बताया कि, ''आज भारत के पास कई 'मेड इन इंडिया' टीके हैं। हमने मूल्यांकन की उचित प्रक्रिया के बाद अन्य टीकों को भी मंजूरी दी है। हम इस घातक महामारी से लड़ने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। साथ ही हमें COVID से संबंधित सभी सावधानियों का पालन करते रहना होगा।''

बता दें कि, देश में महामारी कोरोना पर अब काफी हद तक नियंत्रण लाया जा चुका है। अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब तक वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,80,60,93,107 हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com