PM की विपक्ष नेताओं से चर्चा-बढ़ सकती है, लॉकडाउन की अवधि

PM मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग पर देश के विपक्षी नेताओं के साथ कोरोना वायरस व लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा की, कई पार्टियां लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं। अब अंतिम निर्णय CM से चर्चा के बाद होगा।
PM की विपक्ष नेताओं से चर्चा-बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि
PM की विपक्ष नेताओं से चर्चा-बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधिTwitter

राज एक्सप्रेस। चीन के वुहान शहर से आए एक घातक वायरस के कारण देश की जनता परेशान हो रही है, क्‍योंकि इस खतरे को देखते हुए ही देशव्‍यापी लॉकडाउन लागू किया था, जिसका समय पूरे होने के सिर्फ 6 दिन शेष यानी 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्‍म हो जाएगा। ऐसे में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर अब इस महामारी से बचाव के उपायों और लॉकडाउन समाप्‍त होने के बाद अब क्‍या करना है, इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी से राय ले रहे हैं। इसी बीच उन्होंने आज बुधवार को विपक्ष के तमाम नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस के संकट और लॉकडाउन को लेकर चर्चा की है।

इन राजनीतिक पार्टियों से हुई बातचीत :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इन राजनीतिक पार्टियों 'बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी' के फ्लोर लीडर्स के साथ बातचीत की।

लॉकडाउन बढ़ने के दिए संकेत :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहीं गई बातों के बाद लॉकडाउन बढ़ने के संकेत नजर आ रहे हैं, क्‍योंकि उनका कहना है कि, ''कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई है, सभी की जिंदगी बचाना सरकारी की प्राथमिकता है। देश में स्थिति 'सामाजिक आपातकाल' के समान है, इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें निरंतर सतर्क रहना चाहिए, लेकिन यह संभावना नहीं है कि लॉकडाउन अभी जल्‍दी खत्‍म होगा।''

CM से चर्चा के बाद अंतिम निर्णय :

मौजूदा हालातों को देखते हुए 80 फीसदी राजनीतिक पार्टियां लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं और उन्हें राज्यों से इसी तरह की मांग मिल रही है और वह उचित समय में हितधारकों के साथ चर्चा करके इस बारे में अंतिम निर्णय लेंगे। PM मोदी ने ये भी बताया कि, ''मैं एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करूंगा।''

राज्यों के CM से PM की बात कब:

बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के18वें दिन यानी 11 अप्रैल (शनिवार) को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तीसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।

वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में शामिल हुए ये नेता

कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंधोपाध्‍याय, शिवसेना के संजय राउल, समाजवादी पार्टी के राममोपाल यादव, बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा, लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान, एनसीपी नेता शरद पवार और डीएमके नेता टीआर बालू वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में शामिल हुए हैं।

विपक्षी सांसदों के साथ PM मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
विपक्षी सांसदों के साथ PM मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

बता दें कि, ऐसा पहली बार है जब वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर चर्चा की, हालांकि इससे वे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, क्रिकेटर्स, फिल्मी सितारों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com