सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी सोमवार की सुबह 10:00 बजे एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने का फैसला किया है। जानिए, इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान PM मोदी के साथ कौन-कौन होगा मौजूद...
Video Conferencing Meeting of Prime Minister Modi at 10 am
Video Conferencing Meeting of Prime Minister Modi at 10 amPriyanka Sahu -RE

राज एक्सप्रेस। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11:00 बजे 'मन की बात' प्रोग्राम के दौरान देशवासियों के सामने अपने विचार प्रकट किए, उन्होंने इस दौरान कई बातें की, देश की जनता का धन्यवाद दिया। देश में कोरोना की जंग लड़ रहे वॉरियर्स की तारीफ की और भी बहुत सारी बातचीत की। वहीं, अब प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी दिनांक 27/4/2020 को सुबह 10:00 बजे एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने का फैसला किया है। जानिए, इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान PM मोदी के साथ कौन-कौन होगा मौजूद।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह 10:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे। इस बैठक के दौरान कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हालातों को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में गृह मंत्रालय के निर्देशक के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। खबरों के अनुसार, इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में मुख्य तीन बिंदुओं पर बात की जाएगी।

मुख्य तीन बिंदु :

सोमवार को होने वाली कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान मुख्य तीन जिन बिंदुओं पर बात की जाएगी वह हैं -

  • कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति

  • नए कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने पर चर्चा

  • कोरोना को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा

जी हां, प्रधानमंत्री मोदी सुबह होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनाने और कोरोना को रोकने को लेकर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर बातचीत करेंगे। इसी बैठक के दौरान 20 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइंस पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही 3 मई तक के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा के बाद से लेकर अभी तक की संपूर्ण स्थिति की और इन दिनों लिए गए फैसलों को लेकर बातचीत की जाएगी।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक :

देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक की है। यह प्रधानमंत्री मोदी की 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चौथी बैठक होगी जो, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। अभी तक की हुई बैठकों में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने अपने सुझाव पेश किए हैं जिसके तहत लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था। इस बैठक के दौरान यह तय किया जा सकता है लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या 3 मई को खत्म कर दिया जाए। हालांकि, देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि, मानो लॉकडाउन आगे और भी बढ़ाया जा सकता है। बताते चलें पिछली बार लॉकडाउन की अवधि मुख्यमंत्रियों की सलाह और प्रस्तावों के अनुसार ही 3 मई तक की गई थी।

प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ अभी तक हुई बैठक :

  1. पहली बैठक - 20 मार्च, जिसमे लॉकडाउन लागू करने को लेकर चर्चा हुई थी

  2. दूसरी बैठक - 2 अप्रैल, को भी थी इस दौरान PPE किट, मास्क, और हेल्थ इक्विपमेंट्स की मांग को लेकर चर्चा हुई थी

  3. तीसरी बैठक - 11 अप्रैल, को भी बैठक के दौरान लॉक डॉउन को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर बात की गई थी इस दौरान सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का मतलब लॉक डॉउन को आगे बढ़ाने का ही था

  4. चौथी बैठक - आज यानी 27 अप्रैल 2020 को होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com