PM कल राज्‍यों के CM से करेंगे चर्चा-क्‍या अब फिर बढ़ेगा लॉकडाउन?

लॉकडाउन का आज 7वां दिन है। लॉकडाउन समाप्‍त होने 7 दिन बचे हैं, इसी बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।
PM कल राज्‍यों के CM से करेंगे चर्चा, क्‍या अब फिर बढ़ेगा लॉकडाउन?
PM कल राज्‍यों के CM से करेंगे चर्चा, क्‍या अब फिर बढ़ेगा लॉकडाउन?Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्‍सप्रेस। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आज तीसरे चरण के लॉकडाउन यानी लॉकडाउन 3.0 का आज 7वां दिन है। वहीं, 7 दिन बाद यानी 17 मई को लॉकडाउन समाप्‍त होने वाला है। इसी के पहले अब ये खबर आ रही हैं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11 मई को दोपहर के 3 बजे राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे।

लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालात पर विचार विमर्श :

PM मोदी तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालातों पर विचार विमर्श करेंगे। साथ ही देश कोरोना से कैसे लड़े, इस पर रास्ता तय किया जाएगा। वहीं, सूत्रों द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मुख्‍यमंत्रियों से चर्चा के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से बाहर निकलने के अलावा खतनाक कोरोना से निपटने के उपायों के अगले चरण को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

PM की मुख्यमंत्रियों के साथ चौथी बार बातचीत :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 अप्रैल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के बीच तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चौथी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। वहीं इससे पहले लॉकडाउन 2.0 की अवधि 3 मई को समाप्त होने से पहले पीएम ने मुख्यमंत्रियों से बात की थी। शायद आपको याद भी होगा कि, इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कुछ दिनों पहले कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 'जान भी... जहान भी' की बात कही थी।

क्‍या फिर से बढ़ेगा लॉकडाउन ?

कोरोना से जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी की तमाम CM से चर्चा की खबरें सामने आने के बाद अब इन बातों की अटकलें चर्चा में रहेंगी, क्या लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ेगा?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com