कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 7 राज्य के CM संग PM की हाई लेवल वर्चुअल मीटिंग

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित वाले 7 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों और हेल्थ मिनिस्टर्स संग प्रधानमंत्री मोदी आज हाई लेवल वर्चुअल मीटिंग में कोविड-19 की स्थिति, तैयारियों और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 7 राज्य के CM संग PM की हाई लेवल वर्चुअल मीटिंग
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 7 राज्य के CM संग PM की हाई लेवल वर्चुअल मीटिंगSocial Media

दिल्‍ली, भारत। खतरनाक कोरोना वायरस का कहर अब तेजी से फैल रहा हैैै बड़ी तादाद में लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसी के चलते आज (23 सितंंबर) को फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 राज्‍याेें के मुख्यमंत्रियों संग कोरोना से बिगड़ते हालात पर मंथन करेंगे।

इन 7 राज्‍यों से CM के साथ PM की मीटिंग :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को घातक वायरस कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश के ये 7 राज्‍यों 'महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, यूपी, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब' के मुख्‍यमंत्रीयों और हेल्थ मिनिस्टर्स संग हाई लेवल वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। CM के साथ मीटिंग के दौरान PM मोदी कोविड-19 की स्थिति, तैयारियों और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे।

किस समय होगी ये मीटिंग :

जानकारी के अनुसार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM मोदी की CMs के साथ ये मीटिंग आज शाम 5 बजे होगी। वे इस उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे।

जानकारी के लिए बताते चलें, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 11 अगस्त को कोरोना समीक्षा बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बात की थी। वहीं, एक फिर से देश में सर्वाधिक प्रभावित राज्‍यों में महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार कोरोना को काबू करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पूरा सहयोग है और निकट समन्वय के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रही है। केंद्र सरकार उनकी स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सहायता कर रही है।

देश मेें कोरोना की स्थिति :

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56,46,011 है। कुल संक्रमितों में से 9,68,377 सक्रिय मामले हैं। देश में 45,87,614 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं। वहीं 90,020 कुल मृतकों की संख्या है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com