अमेरिका से आते ही PM मोदी ने आराम न कर किया यह काम- ऊर्जा और लगन की हो रही प्रशंसा

दिल्ली में सेंट्रल विस्टा की कंस्ट्रक्शन साइट पर बीते रात अचानक PM मोदी पहुंचे, अमेरिका से आते ही नई संसद के निर्माण का जायजा लिया इसके बाद उनकी ऊर्जा और लगन की हो रही प्रशंसा...
अमेरिका से आते ही PM मोदी ने आराम न कर किया यह काम- ऊर्जा और लगन की हो रही प्रशंसा
अमेरिका से आते ही PM मोदी ने आराम न कर किया यह काम- ऊर्जा और लगन की हो रही प्रशंसाPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद से काफी कुछ बदलाव हुआ है और इस दौरान नई दिल्ली स्थित सर्वाधिक भव्य भवनों में से एक संसद भवन भी है, जो करीब 100 साल पुराना हो चुका है। ऐसे में अब नया संसद भवन बनाया जा रहा है और नए संसद भवन का निर्माण सेंट्रल विस्‍टा प्रॉजेक्‍ट के तहत तेजी से चल रहा है। इस बीच कल रविवार को अमेरिका से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आराम तो नहीं किया, बल्कि रात के समय करीब 8.45 बजे दिल्ली में सेंट्रल विस्टा की कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया।

PM नरेंद्र मोदी की 'ऊर्जा और लगन' की प्रशंसा :

यह तो सभी जानते हैं कि, हम या कोई भी हो जब वह कहीं विदेश या कोई और अन्‍य यात्रा पर जाता है तो थोड़ी बहुत थकावट तो महसूस होती है। इस दौरान अपनी यात्रा या किसी विदेश दौरे से आने के बाद आराम करना तो बनता ही है, लेकिन देश के यशस्वी प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा में लगातार बैठकें, 15 घंटे से अधिक की लंबी यात्रा के तत्काल बाद बीते दिन 26 सितंबर को ही अमेरिका दौरा समाप्‍त कर स्‍वदेश आए और विश्राम न करते ही पूरी लग्‍न के साथ राष्ट्र सेवा एवं अपने काम-काज में जुट गए। अमेरिका से आते ही 26 सितंबर की रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेंट्रल विस्टा की कंस्ट्रक्शन साइट पर करीब एक घंटे तक घूम-घूमकर संसद भवन के निर्माण कार्य का कितना काम हुआ है और कितना काम बचा है, इस बारे में उन्‍होंने सभी जानकारी ली, जिसके चलते अब हर तरफ PM नरेंद्र मोदी की 'ऊर्जा और लगन' की प्रशंसा हो रही है। कहा जा रहा है कि, वाह क्‍या खूब एनर्जी है।

बिना किसी सूचना के अचानक कंस्ट्रक्शन साइट पहुंचे PM :

इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक ही रात के वक्‍त बिना किसी सूचना के संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे, ऐसा पहली बार है जब PM मोदी नए संसद भवन की कंस्ट्रक्शन साइट पर जायजा लेने पहुंचे हो और उन्‍होंने बाकायदा सभी नियमों का पालन करते हुए साइट का निरीक्षण किया है। इस दौरान PM मोदी के नए संसद के निर्माण का जायजा लेने की तस्‍वीरों को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के कई नेताओं ने ट्वीट कर इस उम्र में PM मोदी की 'ऊर्जा और लगन' की तारीफ कर रहे हैं।

यही कर्मयोग है! अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा में लगातार बैठकें,15 घंटे से अधिक की लंबी यात्रा के तत्काल बाद भारत पहुंचते ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सीधे में कार्य में जुट जाना और फिर सेंट्रल विस्टा का भ्रमण, सदैव कार्य को प्राथमिकता, यही हम सबको प्रेरणा देता है।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कैसा है नया संसद भवन :

बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल 2020 में 10 दिसंबर को ही नए संसद भवन की आधारशिला रखी गई थी और इसके बाद से सेंट्रल विस्‍टा प्रॉजेक्‍ट का काम जारी है।नए संसद भवन निर्माण 971 करोड़ रुपए की लागत से 64500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है और नए संसद भवन को 4 मंजिला एवं इसका आकार त्रिभुज जैसा बनाया जाएगा। इस संसद भवन में हर एक संसद सदस्य को पुनःनिर्मित श्रम शक्ति भवन में कार्यालय के लिए 40 वर्ग मीटर स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें सोलर सिस्टम से ऊर्जा बचत का भी इंतजाम होगा। इसके अलावा यह वर्तमान में बने हुए भवन के आकार से तीन गुना बड़ी बनाई जाएगी। इस नए संसद भवन का निर्माण कार्य भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस यानी 2024 तक पूरा होने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com