कोरोना के डर और चिंता के बीच PM मोदी का संबोधन रात 8 बजे

दिन-रात 'कोरोना वायरस' की बात, डर और चिंता है, हर तरफ हलचल मची हुई है। इसी के चलते PM मोदी आज रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे, ऐसे में हर किसी की नज़र प्रधानमंत्री के संबोधन पर रहेंगी...
PM Modi Will Address Nation Today
PM Modi Will Address Nation TodayPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • PM मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित

  • कोविड-19 के इर्द-गिर्द ही रहेगा PM का संबोधन

  • कोरोना वायरस रोकने के लिए कर सकते हैं कुछ ऐलान

राज एक्‍सप्रेस। आज 19 मार्च की सबसे बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्‍ट्र के नाम संबोधन होगा और प्रधानमंत्री जब भी देश के नाम संदेश देते हैं तो उनका मुख्‍य मकसद लोगों को भरोसे में लेना, ताकि लोग डरें नहीं.... वहीं इन दिनों भारत में ऐसा माहौल बना है कि, जहां दिन-रात 'कोरोना वायरस' (COVID-19) की बात, डर और चिंता है व हर तरफ हलचल मची हुई है। इसी के चलते वे आज रात आठ बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे।

इस दौरान PM मोदी आखिर अपने संबोधन में क्‍या-क्या कहेंगे? क्‍या खास ऐलान करेंगे और क्‍या संदेश देंगे? आज इसी खबर पर हर किसी की नज़र रहेंगी।

हेल्थ इमरजेंसी, लॉकडाउन या फिर कुछ और ऐलान करेंगे PM :

प्रधानमंत्री मोदी अपने इस संबोधन में महामारी बन चुके 'कोराना वायरस' के कहर को देखते हुए नेशनल इमरजेंसी या हेल्थ इमरजेंसी को लेकर कुछ कह सकते हैं। इसके अलावा लोगों से लॉकडाउन की अपील भी कर सकते हैं... हो सकता है कि, वह इस दौरान कुछ और भी खास ऐलान करें।

कोविड-19 के इर्द-गिर्द ही रहेगा PM का संबोधन :

वैसे तो इन दिनों देश कोरोना वायरस के स्‍टेज-2 से गुजर रहा है, इस लिहाज से ऐसा माना जा सकता है कि, PM मोदी कोरोना को स्‍टेज-3 में जाने से रोकने के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं और उनका संबोधन कोविड-19 के इर्द-गिर्द ही रहेगा... लेकिन जब तक मोदी जी राष्ट्र को संबोधित न कर दें, तब तक इस बात को लेकर सस्पेंस बना रहेगा कि, वह अपने संबोधन में क्‍या-क्या कहेंगे?

कोरोना के 4 स्‍टेज :

  • पहला स्‍टेज वह है, जहां से वायरस का संक्रमण शुरू होता है।

  • दूसरे स्‍टेज वह है, जब वहां से संक्रमित व्‍यक्ति अपने घर व देश में आता है।

  • तीसरे स्‍टेज में ये वायरस स्‍थानीय स्‍तर पर एक से दूसरे पर इसका प्रसार होता है।

  • वहीं चौथे स्‍टेज के दौरान ये वायरस महामारी का रूप अख्तियार कर लेता है, जो फिलहाल इटली और चीन में है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com