पहली बार राजकीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, जानिए बाकि यात्राओं से किस तरह होगी अलग?
राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) इस साल 21 जून से लेकर 24 जून तक अमेरिका (America) की यात्रा पर जाएंगे। वैसे तो साल 2014 में प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने के बाद नरेंद्र मोदी कई बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन इस बार पीएम मोदी (PM Modi) की अमेरिकी यात्रा खास होने वाली है। दरअसल इस बार पीएम मोदी राजकीय यात्रा यानी ऑफिशियल स्टेट विजिट (Official State Visit) पर अमेरिका जा रहे हैं। पिछले 8 सालों में यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी स्टेट विजिट (State Visit) पर अमेरिका जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि राजकीय यात्रा क्या होती है और यह अन्य यात्राओं से कैसे अलग होती है?
राजकीय यात्रा क्या होती है?
वैसे तो किसी देश के राष्ट्र प्रमुख की दूसरे देश में यात्रा कई प्रकार की होती है, जैसे - राजकीय यात्रा, आधिकारिक यात्रा, आधिकारिक कामकाजी यात्रा, निजी यात्रा, कामकाजी यात्रा, अतिथि-सरकारी यात्रा आदि। इन यात्राओं में राजकीय यात्रा सबसे खास और सर्वोच्च होती है। इस यात्रा को मेजबान देश के प्रमुख के विशेष निमंत्रण पर ही आयोजित किया जाता है। जैसे पीएम मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा को वहां के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के निमंत्रण पर आयोजित किया जा रहा है।
यह भी देखें :
राजकीय यात्रा में क्या होता है?
बता दें कि राजकीय यात्रा एक तरह से एक देश की दूसरे देश को यह अभिव्यक्ति है कि वह उसके लिए कितना महत्वपूर्ण है। किसी अन्य यात्रा के मुकाबले राजकीय यात्रा के दौरान मेजबान देश द्वारा मेहमान की ज्यादा आवभगत की जाती है। इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अमेरिका में राजकीय यात्रा पर आए मेहमान को 21 तोपों की सलामी दी जाती है। साथ ही कई तरह के राजनयिक उपहारों का आदान-प्रदान भी होता है।
व्हाइट हाउस में करेंगे डिनर
राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी को व्हाइट हाउस के करीब बने गेस्ट हाउस ‘ब्लेयर हाउस (Blair House)’ में ठहराया जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस (White House) में स्टेट डिनर का आयोजन भी किया जाएगा। इस डिनर को खुद अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी होस्ट करेंगे। इस यात्रा की एक खास बात यह भी है कि राजकीय यात्रा के दौरान आने वाले खर्च को मेजबान देश ही वहन करता है।
मनमोहन सिंह ने की थी राजकीय यात्रा
बता दें कि भारत की ओर से आखिरी बार अमेरिका की राजकीय यात्रा पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) गए थे। साल 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिका की राजकीय यात्रा की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।