नवरात्र पर PM ने मां जगदम्बा से मांगा गरीबों के जीवन में बदलाव का आशीर्वाद

नवरात्र 2020 आज से प्रारम्भ हो रही है, नवरात्र के पहले दिन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
नवरात्र पर PM ने मां जगदम्बा से मांगा गरीबों के जीवन में बदलाव का आशीर्वाद
नवरात्र पर PM ने मां जगदम्बा से मांगा गरीबों के जीवन में बदलाव का आशीर्वादPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। शारदीय नवरात्र का प्रारम्भ आज यानी 17 अक्‍टूबर से हो गया है, नवरात्र में देवी के नौ रूपों की पूजा धूमधाम से की जाती हैं, हर एक दिन देवी के अलग-अलग रूप की उपासना करने से भक्त को आशीर्वाद मिलता है, यह हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है एवं इस बार शारदीय नवरात्र 17 से 25 अक्टूबर के बीच रहेंगे, वहीं आज शारदीय नवरात्र के पहले दिन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

मां जगदम्बा से मांगा आशीर्वाद :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मां जगदम्बा से गरीबों और पिछड़ों के जीवन उत्थान में सकारात्मक बदलाव लाने का आशीर्वाद मांगा है। पीएम मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट में लिखा- नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदम्बा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी।

नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम :

इसी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का स्मरण करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा- ॐ देवी शैलपुत्यैर् नम:।। नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम। उनके आशीवार्द से हमारी धरा सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल रहे। उनके आशीवार्द से हमें गरीबों और पिछड़ों के जीवन उत्थान में सकारात्मक बदलाव लाने का बल मिले।

नवरात्रि तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक :

शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा, ‘‘नवरात्रि तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है। नवरात्रि के महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें। जय माता दी!‘‘

CM केजरीवाल ने किया ट्वीट :

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा, ''आज से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। आप सबको इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। माँ दुर्गा की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे। कोरोना संकट के कारण मेरी आप सभी से अपील है कि सार्वजनिक जगहों पर नियमों का ख्याल जरूर रखें और हमेशा मास्क पहन कर ही बाहर जाएं।''

आप सभी को शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा की कृपा से समस्त जनों का कल्याण हो। मां दुर्गा की शक्ति एवं उनका पराक्रम पूरे देश में महिलाओं की अभिव्यक्ति बने।

प्रियंका गांधी वाड्रा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com