PM मोदी
PM मोदीSocial Media

G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में PM मोदी की टिप्पणी

गवर्नरों की बैठक में बोले PM मोदी- आप ऐसे समय में वैश्विक वित्त और अर्थव्यवस्था के नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं जब दुनिया गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रही।

दिल्‍ली, भारत। कर्नाटक के बेंगलुरु में आज शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पहली G20 'वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स' की बैठक में शामिल हुए। तो वहीं, G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस मौके पर उन्‍होंने यह टिप्‍पणी दी।

हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को देख रहे :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में कहा- आप ऐसे समय में वैश्विक वित्त और अर्थव्यवस्था के नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं जब दुनिया गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रही है।कोविड महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को सदी में एक बार लगने वाला झटका दिया था। कई देश, विशेष रूप से विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अभी भी इसके दुष्परिणामों का सामना कर रही हैं। हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को भी देख रहे हैं।

भारत का अपना अनुभव एक आदर्श हो सकता है :

वित्त की दुनिया में, प्रौद्योगिकी तेजी से हावी हो रही है। महामारी के दौरान, डिजिटल भुगतान ने संपर्क रहित और निर्बाध लेनदेन को सक्षम बनाया है। हालांकि, डिजिटल वित्त में हाल के कुछ नवाचारों में अस्थिरता और दुरुपयोग का जोखिम भी है। मुझे आशा है कि, आप यह पता लगाएंगे कि इसके संभावित जोखिमों को नियंत्रित करने के लिए मानक विकसित करते समय तकनीक की शक्ति का उपयोग अच्छे के लिए कैसे किया जा सकता है। भारत का अपना अनुभव एक आदर्श हो सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी ने आगे यह भी बताया कि, ''जैसा कि आप भारत की टेक कंपनी, बेंगलुरु में मिल रहे हैं, आपको प्रत्यक्ष अनुभव होगा कि कैसे भारतीय उपभोक्ताओं ने डिजिटल भुगतान को अपनाया है। वास्तव में, हमारे G20 अध्यक्षता के दौरान, हमने एक नई प्रणाली बनाई। यह हमारे G20 मेहमानों को भारत के पथप्रदर्शक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म UPI का उपयोग करने की अनुमति देता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co