PM शेख हसीना के साथ PM मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
PM शेख हसीना के साथ PM मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंसSocial Media

दिल्ली में बांग्लादेश की PM शेख हसीना के साथ PM मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली में बांग्लादेश की PM शेख हसीना के साथ PM मोदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 25 वर्षों के अमृत काल में भारत-बांग्लोदश मित्रता की नई ऊंचाइयों को छूएगा।

दिल्‍ली, भारत। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है। आज मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है। इसके बाद दिल्ली में बांग्लादेश की PM शेख हसीना के साथ PM नरेंद्र मोदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

पिछले वर्ष 6 दिसंबर को हमने पहला ‘मैत्री दिवस’ भी साथ मिलकर पूरी दुनिया में मनाया :

बांग्लादेश की PM शेख हसीना के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने कहा- पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे diplomatic संबंधों की स्वर्ण जयंती, और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी को एक साथ मनाया था। पिछले वर्ष 6 दिसंबर को हमने पहला ‘मैत्री दिवस’ भी साथ मिलकर पूरी दुनिया में मनाया।

प्रधानमंत्री शेख हसीना जी की यात्रा हमारी आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 25 वर्षों के अमृत काल में भारत-बांग्लोदश मित्रता की नई ऊंचाइयाों को छूएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा Development Partner और क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा Trade Partner है। हमारे घनिष्ठ सांस्कृतिक और People-to-People संबंधों में भी निरंतर वृद्धि हुई है।

  • हमने आईटी, अंतरिक्ष और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया, जो हमारी युवा पीढ़ियों के लिए रुचि रखते हैं। हम जलवायु परिवर्तन और सुंदरबन जैसी साझा धरोहर को संरक्षित रखने पर भी सहयोग जारी रखेंगे।

  • मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट के उद्घाटन से बांग्लादेश के लोगों को सस्ती बिजली मिल सकेगी। हम निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के बीच बिजली लाइनों को जोड़ने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ भी काम कर रहे हैं।

तो वहीं, PM शेख हसीना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं भारत लगभग 3 साल के बाद आ रही हूं, मैं भारत का धन्यावाद करती हूं और हमारे बीच आगे एक सकारात्मक प्रस्तावों की अपेक्षा करती हूं। अगले 25 वर्षों के लिए अमृत काल की मैं शुभकामनाएं देती हूं क्योंकि भारत आत्मानिर्भर भारत के लिए किए गए प्रस्तावों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co