पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह
पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाहSocial Media

पीएम मोदी और अमित शाह ने छत्रपती शिवाजीराजे भोसले के निधन पर व्यक्त किया शोक

छत्रपति शिवाजी महाराज की 12वीं पीढ़ी के वंशज छत्रपति शिवाजीराजे भोसले (Shivajiraje Bhosale) का पुणे में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पुणे, भारत। छत्रपति शिवाजी महाराज की बारहवीं पीढ़ी के वंशज छत्रपति शिवाजीराजे भोसले (Chhatrapati Shivajiraje Bhosale) का बीते दिन मंगलवार को पुणे में एक निजी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शोक व्यक्त किया है।

बता दें कि, शिवाजीराजे भोसले मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी की 12वीं पीढ़ी के सदस्य थे। उनका पुणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे 75 साल के थे। शिवाजी राजे भोसले ने 12 सितंबर को अंतिम सांस ली।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर के जरिए छत्रपति शिवाजीराजे भोसले के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "श्रीमंत छत्रपति शिवाजीराजे भोसले जी के निधन से दुखी हूं। वह एक गतिशील और बहुआयामी व्यक्तित्व थे, जिन्होंने लोगों के बीच बड़े पैमाने पर काम किया। उन्होंने सतारा की प्रगति में एक समृद्ध योगदान दिया। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना, ओम शांति।"

अमित शाह ने कही यह बात:

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "श्रीमंत छत्रपति शिवाजीराजे भोसले के निधन की खबर बेहद दुखद है। उन्हें सतारा के विकास और उनके परोपकारी कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इस दुखद अवसर पर उनके रिश्तेदारों और समर्थकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति शांति शांति।"

शिवाजीराजे भोसले के भतीजे ने दी श्रद्धांजलि:

वहीं, शिवाजीराजे भोसले के भतीजे व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य उदयनराजे भोसले ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "छत्रपति परिवार के वंशज और सतारा के पूर्व महापौर श्रीमंत छत्रपति शिवाजीराजे भोसले का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर सतारा के अदालत वाड़ा में अंतिम दर्शन के लिये रखा जाएगा। आदरणीय चाचाजी को भावभीनी श्रद्धांजलि।"

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह
हिंदी दिवस: पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी 'हिंदी दिवस' की शुभकामनाएं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com