गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रमोद सावंत को देश-प्रदेश के नेताओं ने दी बधाई

प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने आज लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की। जिसके बाद PM नरेंद्र मोदी समेत देश-प्रदेश के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
प्रमोद सावंत को देश-प्रदेश के नेताओं ने दी बधाई
प्रमोद सावंत को देश-प्रदेश के नेताओं ने दी बधाईSocial Media

गोवा, भारत। प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) आज लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने आज गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में शपथ ली। इस दौरान प्रमोद सावंत के अलावा भाजपा के आठ विधायकों ने मंत्री पद के लिए शपथ ली है। प्रमोद सावंत के शपथ लेने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत देश-प्रदेश के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।

नरेंद्र मोदी ने दी बधाई:

गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमोद सावंत को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "प्रमोद सावंत और अन्य सभी नेता को शुभकामनाएं, जिन्होंने आज गोवा में शपथ ली। मुझे विश्वास है कि ये पूरी टीम गोवा के लोगों को सुशासन देगी और पिछले दशक में किए गए जन-समर्थक कार्यों को आगे बढ़ाएगी।"

अमित शाह ने दी बधाई:

अमित शाह ने प्रमोद सावंत को बधाई देते हुए कहा कि, "प्रमोद सावंत और वे सभी जिन्होंने आज गोवा की सेवा करने की शपथ ली है, सभी को शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि, यह टीम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में, गोवा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अथक प्रयास करेंगे।"

राजनाथ सिंह ने किए ट्वीट:

वहीं राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर प्रमोद सावंत को शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि वह गोवा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। उन्हें आगे के कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं:

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमोद सावंत को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "गोवा के मुख्यमंत्री पद की पुनः शपथ लेने की हार्दिक बधाई प्रमोद सावंत जी! अपरिहार्य कारणों से मैं शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में गोवा चहुँमुखी विकास के सुपथ पर अविराम गतिशील रहेगा।"

मध्यप्रदेश के इन नेताओं ने भी दी बधाई:

बता दें कि, गोवा के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेने पर मध्य प्रदेश के नेताओं ने भी प्रमोद सावंत को बधाई दी है।

शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर के जरिए प्रमोद सावंत को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, "गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री प्रमोद सावंत जी और साथी मंत्री गणों को हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि, आपके नेतृत्व व सक्षम टीम के साथियों के सहयोग से #Goa विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा।सेवा के प्रति आपके संकल्प एवं समर्पण का पूरा लाभ राज्य को प्राप्त होगा।"

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रमोद सावंत को बधाई देते हुए कहा, "युवा भाजपा नेता डॉ.प्रमोद सावंत जी को पुनः गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में Goa लोक कल्याण के संकल्प के साथ विकास के नए कीर्तिमान रचेगा।"

वी डी शर्मा ने भी दी बधाई:

वहीं मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता वी डी शर्मा ने भी प्रमोद सावंत को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद सावंत जी को गोवा राज्य के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में गोवा प्रगति के नये आयाम स्थापित करेगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com