G-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी
G-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी पहुंचे पीएम मोदीSocial Media

G-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। जर्मनी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।

राज एक्सप्रेस। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। जर्मनी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी यहां जलवायु, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे, साथ ही कई द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। इस दौरान म्यूनिख में एक बवेरियन बैंड ने उनका स्वागत किया। वहीं, जर्मनी में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यूनिख होटल में उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए, भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बच्चों से भी बातचीत की।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। इस दौरान म्यूनिख में एक बवेरियन बैंड ने उनका स्वागत किया। वहीं, जर्मनी में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।

लोगों की भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर गर्म-जोशी से पीएम का स्वागत किया। इस दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं। पीएम ने लोगों से हाथ मिलाकर और हाथ हिलाकर सबका आभार जताया। लोगों ने हर-हर मोदी, भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

पीएम मोदी ने कही यह बात:

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा से पहले एक बयान में कहा, "शिखर सम्मेलन के सत्रों के दौरान मैं पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतंकवाद का मुकाबला, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे सामयिक मुद्दों पर जी-7 काउंटी, जी-7 भागीदार देशों और अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।"

क्या है G-7 शिखर सम्मेलन:

बता दें कि, जी-7 समूह दुनिया के 7 सबसे अमीर देशों का समूह है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में जर्मनी कर रहा है। इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ईटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं। G-7 शिखर सम्मेलन के इस आयोजन में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई देशों के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co