प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीSocial Media

तेलंगाना में अंधविश्वास के नाम पर क्या-क्या हो रहा है यह देश के लोगों को जानना चाहिए: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज शनिवार को तेलंगाना में फर्टिलाइर संयंत्र के साथ रेल और रोड से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

तेलंगाना, भारत। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को तेलंगाना पहुंचे। यहां उन्होंने फर्टिलाइर संयंत्र के साथ रेल और रोड से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के बेगमपेट के रामागुंडम में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "आज यहां फर्टिलाइर संयंत्र के साथ रेल और रोड से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "मुझे अफसोस है कि तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता पाई, वह खुद तो आगे बढ़ गए, लेकिन तेलंगाना को पीछे ढकेल दिया। तेलंगाना का जो सामर्थ्य है, तेलंगाना के लोगों की जो प्रतिभा है, उसके साथ यहां की सरकार और नेता लगातार नाइंसाफी करते आए हैं।"

उन्होंने कहा कि, "यह शहर सूचना और प्रौद्योगिकी का किला है। जब मैं यह देखता हूं कि, आधुनिक शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है, तो बहुत दुख होता है। ऐसा लगता है कि, यहां कि, सरकार ने अंधविश्वास को राज्याश्रित दिया हुआ।"

उन्होंने कहा कि, "यहां तेलंगाना में अंधविश्वास के नाम पर क्या-क्या हो रहा है यह देश के लोगों को जानना चाहिए। अगर तेलंगाना का विकास करना है, उसे पिछड़े पन से निकालना है, तो उसे सबसे पहले यहां के हर तरह के अंधविश्वास को दूर करना होगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, "भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं के कारण अब अंधेरा छंटने लगा है। यह हाल के चुनावों के नतीजों से स्पष्ट है कि, सूरज निकलेगा और तेलंगाना में कमल खिलेगा। 1984 में जब हमारी पार्टी ने चुनावों में केवल दो सीटें जीतीं, उनमें से एक तेलंगाना की हनमकोंडा सीट थी। ये तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है कि आज लोकसभा में हमारे 300 से ज्यादा सांसद हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com