पीएम मोदी कल जाएंगे केदारनाथ
पीएम मोदी कल जाएंगे केदारनाथSocial Media

पीएम मोदी कल विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए जाएंगे केदारनाथ, फूलों से सजाया जा रहा मंदिर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान केदारनाथ (Kedarnath) में पूजा-अर्चना करेंगे।

उत्तराखंड, भारत। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) में पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके अलावा वो यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। उत्तराखंड में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।

DM रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने कही यह बात:

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए केदारनाथ जाएंगे। इसको लेकर यहां के DM रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने कहा कि, "PM यहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। सभी तैयारियां जोरों पर हैं। केदारनाथ के लिए केबल कार परियोजना अहम होगी।"

बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के प्रधान पुजारी ने कही यह बात:

वहीं, बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के प्रधान पुजारी गंगाधर लिंग ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केदारनाथ आ रहे हैं। यहां पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। कोविड की वजह से 2 साल यात्रा बंद थी। इस साल लगभग 15 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए आए हैं।"

फूलों से सजाया जा रहा है मंदिर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शुक्रवार 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगे। नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश के आला अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचने लगे हैं। केदारनाथ मंदिर को दस क्विंटल गेंदे सहित अन्य फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं, मंदिर परिसर से दो सौ मीटर आगे तक बैरिकेडिंग की जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह छठवां दौरा है और वे केदारनाथ धाम में नई सौगात देने वाले हैं। सोनप्रयाग-केदारनाथ रोप-वे की सौगात लेकर पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com