मजदूरों पर पुलिस ने भांजी लाठियां-वेतन की मांग पर कर रहे थे जाम
मजदूरों पर पुलिस ने भांजी लाठियां-वेतन की मांग पर कर रहे थे जामSocial Media

मजदूरों पर पुलिस ने भांजी लाठियां-वेतन की मांग पर कर रहे थे जाम

राजस्थान में भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर चक्‍का जाम किया, जिसे पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। मजदूरों का आरोप है, उन्‍हें गत जनवरी से वेतन नहीं मिला है

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना वायरस के संकटकाल में सबसे अधिक मुद्दा प्रवासी मजदूरों को लेकर गरमाया हुआ है, क्‍योंकि इनसे जुड़ी कुछ न खबर लगातार सामने आ रही है, आखिर ऐसे हालातों में मजदूरों की परेशानी या कहे मुसीबत आखिर कब कम होगी। अब हाल ही में राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में ये खबर सामने आ रही है कि, यहां पर आज मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर चक्‍का जाम किया है।

पुलिस ने मजदूरों पर भांजी लाठियां :

राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों द्वारा फैक्ट्री के बाहर लगाए गए जाम के बाद पुलिस ने उन पर लाठियां भांजी यानी लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। हालांकि, इस दौरान मजदूरों द्वारा अपनी परेशानी भी बताई गई है, जिसमें मजदूरों ने यह आरोप लगाया है, साथ ही ये बात भी कही है-

उनको गत जनवरी महीने से वेतन नहीं मिल रहा है, जिसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। प्रशासन और पुलिस फैक्ट्री प्रबंधन से मिली हुई है और दो सौ से अधिक मजदूर और उनके परिवार के पास खाने को कुछ भी नहीं है। सरकार राशन भी नहीं दे रही है और फैक्ट्री से वेतन भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया है एवं हक का पैसे मजदूरी मांगने पर लाठियां मिल रही हैं।

क्‍यों किया मजदूरों ने चक्‍काजाम ?

बता दें कि, राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक इलाके में सृष्टि अलॉय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 200 से अधिक मजदूरों को वेतन नहीं मिलने के कारण और फैक्ट्री के बाहर भूख से बिलखते श्रमिकों व मजदूरों ने चक्‍का जाम यानी रोड जाम किया था, उन्हें जनवरी माह से अभी तक वेतन नहीं मिला है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co