छत्तीसगढ़: कोरोना संकटकाल में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़

कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में कुछ नक्सली घात लगाकर बैठे हुए हैं, इस दौरान पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 महिला नक्सलियों समेत 4 नक्सली मारे गए और एक एसआई शहीद हो गया है।
छत्तीसगढ़: कोराना संकटकाल में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़
छत्तीसगढ़: कोराना संकटकाल में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़Priyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। देश में महामारी कोरोना वायरस के महासंकट के बीच छत्तीसगढ़ के वनांचल इलाके में सुरक्षाकर्मी और नक्सलियों में जमकर मुठभेड़ हुई है।

मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर :

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान चार नक्सली मारे गए हैं, परंतु दुख की बात ये है कि, इस मुठभेड़ में एक पुलिस उप निरीक्षक एसआई भी शहीद हो गए।

दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा द्वारा आज शनिवार को यह बताया कि, राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों 4 चार नक्सली मारे गए। इस घटना में मदनवाड़ा थाना प्रभारी एवं पुलिस उप निरीक्षक श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं।

सर्चिंग के लिए गई थी पुलिस टीम :

एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि, देर शाम क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए पुलिस की टीम निकली थी, इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ होने लगी।

कई सामान हुए बरामद :

डीआईजी ने बताया कि, कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए, बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां दो महिला नक्सलियों समेत 4 नक्सलियों के शव मिले और मौके से एक एके-47 राइफल, 1 एसएलआर और 2.315 बोर राइफल बरामद की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co