पुलिस ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को गृह मंत्री आवास से लौटाया

शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों ने रविवार की सुबह गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकाला। पुलिस ने बात कर लौटाया बापस।
Police returned shaheen bagh protesters march
Police returned shaheen bagh protesters marchKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • प्रदर्शनकारी महिलाओं ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की मांग की

  • न हो सकी प्रदर्शनकारियों और गृह मंत्री की मुलाकात

  • बिना अनुमति के ही प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री आवास की तरफ किया रुख

  • पुलिस ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को गृह मंत्री आवास से लौटाया

  • आवास सहित आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षाबल तैनात

राज एक्सप्रेस। शाहीन बाग में 2 माह से चल रहे नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रविवार की सुबह गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की मांग की थी। हालांकि, यह मुलाकात अभी तक नहीं हो पाई है और इन प्रदर्शनकारियों ने हार न मानते हुए बिना अनुमति के ही अपना काफिला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास की तरफ बड़ा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, अमित शाह दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास में रहते हैं। जहां पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रहते थे।

प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च :

नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए रविवार सुबह मार्च निकाला। इतना ही नहीं यह प्रदर्शकारी बैरिकेड्स तक पहुंच गए थे। इसके बाद पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों के समूह से बातचीत की, जिसके बाद यह सभी वापस लौट गए। फ़िलहाल केंद्रीय गृह मंत्री आवास सहित आसपास के इलाकों के चप्पे-चप्पे में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया और स्थिति सामान्य व नियंत्रित है।

दिल्ली पुलिस ने मांगी थी लिस्ट :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने शनिवार की रात गृह मंत्री से मिलने के इच्छुक लोगों की लिस्ट शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मांगी थी। साथ ही उन्होंने जब मार्च निकालने की इच्छा जताई थी, तब ही पुलिस ने इस मार्च के लिए अनुमति देने से साफ़ मना कर दिया था। साथ ही उन्हें यह साफ़ कर दिया था कि, यदि यह प्रदर्शनकारी मार्च निकालेंगे तो पुलिस उन्हें रोकेगी।

क्यों निकाला प्रदर्शनकारियों ने मार्च :

दरअसल, पिछले दो महीने से शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल मुसलमान समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizens - NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (National Population Register - NPR) के विरोध में अपनी बात रखने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की मांग की थी। इस मांग के चलते ही इन लोगों ने यह मार्च निकाला और गृह मंत्री आवास तक जा पहुंचे थे।

क्या है नागरिकता संशोधित कानून (CAA) :

केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के अंतर्गत पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर भारत आये गैर मुस्लिम लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान रखा गया है, जबकि इस कानून में मुस्लिम समुदाय को शामिल नहीं किया गया है। इसी के चलते देश में कई जगहों पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, इस विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा संख्या में शामिल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co