Eid Al Adha 2020: राजनीतिक नेताओं का देशवासियों को ईद पर बधाई संदेश

Eid Al Adha 2020: दुनियाभर में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है, इस खास मौके पर PM मोदी व राष्ट्रपति कोविंद सहित कई राजनीतिक नेताओं में बधाई दी है।
राजनीतिक नेताओं का देशवासियों को ईद पर बधाई संदेश
राजनीतिक नेताओं का देशवासियों को ईद पर बधाई संदेशSocial Media

Eid Al Adha 2020: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों के प्रमुख त्योहारों में से एक है, तो वहीं कोरोना प्रकोप के बीच आज 1 अगस्त को दुनियाभर में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इसके लिए राजनीति व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने देशवासियों को मुबारकबाद दे रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद :

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ईद मुबारक! ईद अल-अधा पर बधाई। यह दिन हमें एक न्यायपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है। भाईचारे और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जा सकता है।

राष्ट्रपति कोविंद ने दी ईद की मुबारकबाद :

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपने ट्वीट में लिखा- ईद मुबारक। ईद-उल-जुहा का त्‍योहार आपसी भाईचारे और त्‍याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

राहुल गांधी ने दी ईद की मुबारकबाद :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी ईद की मुबारकबाद दी, उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी को ईद अल-अज़हा मुबारक।'

तो वहीं, ईद के मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने परिवार संग अपने आवास पर ही नमाज अदा करने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा, "ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है, उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज्बे में कमी नहीं है! "

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co