कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन- तमाम नेताओं ने जताया शोक

उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं नेता इंदिरा हृदयेश का आज निधन हो गया है, उनके निधन के बाद PM समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्‍यक्‍त किया...
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन- तमाम नेताओं ने जताया शोक
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन- तमाम नेताओं ने जताया शोकSocial Media

दिल्‍ली, भारत। देश में कोरोना काल के दौर में काफी दुखद समाचार सुने हैं। अब आज 13 जून को उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं नेता इंदिरा हृदयेश 80 साल की उम्र में इन दुनिया को छोड़ चली है।

दिल्ली के उत्तराखंड सदन में निधन :

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का दिल्ली के उत्तराखंड सदन में निधन हो गया। कांग्रेस के प्रदेश इन्चार्च देवेन्द्र यादव ने बताया कि, "इंदिरा दिल्ली में पार्टी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आई थीं, हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई।"

उत्तराखंड के CM और पूर्व CM ने व्‍यक्‍त किया दुख :

उत्तराखण्ड राज्य की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं, मेरी बड़ी बहन जैसी आदरणीया श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूँ। स्व. इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

इंदिरा बहिन जी ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया और विधायिका के कार्य में पारंगत हासिल की। बहिन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। मैं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता हूँ और परमपिता परमेश्वर से विनती करता हूँ कि वो इन्दिरा बहिन जी की आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें। दुख की इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ इंदिरा हृदयेश एवं समस्त परिवार के साथ हैं। ॐ शान्ति शान्ति शान्ति।

उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

तमाम नेताओं ने जताया शोक :

इंदिरा हृदयेश के निधन की खबर सामने आने के बाद देश के प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने भी ट्विट के जरिए गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- डॉ. इंदिरा हृदयेश जी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे थीं। उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई और उनके पास समृद्ध प्रशासनिक अनुभव भी था। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना, ओम शांति।

उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में डॉ.हृदयेश जी ने विधायिका के अनेक पदों को सुशोभित करते हुए एक मिसाल कायम की। उनका निधन राजनीतिक जगत के साथ ही मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है। मैं भगवान बद्री केदार जी से पुण्य आत्मा की शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं। ऊं शांति-शांति।।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

उत्तराखंड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन पर गहरा शोक, दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

योगी आदित्यनाथ, यूपी के मुख्‍यमंत्री

उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की एक मज़बूत कड़ी, डॉ इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। वे अंत तक जन सेवा एवं कांग्रेस परिवार के लिए कार्यरत रहीं। उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान प्रेरणास्रोत हैं। उनके प्रियजनों को शोक संवेदनाएँ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। आज हमने एक जुझारू नेता, जनप्रिय प्रतिनिधि एवं अभिभावक को खो दिया। ईश्वर उनको श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

इंदिरा हृदयेश जी का जाना उत्तराखंड, कांग्रेस और राजनीतिक जीवन के लिए एक बहुत बड़ी और अपूरणीय क्षति है। वो एक बहुत विदुषी महिला थीं और संसदीय विधाओं की मास्टर थीं। वो ऐसे समय में गई हैं जब कांग्रेस और उत्तराखंड को उनकी सबसे ज़्यादा जरूरत है।

कांग्रेस नेता हरीश रावत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com