पर्यावरण पर लॉकडाउन का पॉजिटिव असर, दुनिया का हवा पानी सुधरा

कोरोना का लॉकडाउन प्रकृति को रास आ रहा है, इस लॉकडाउन में प्रकृति खुदको ठीक कर रही है, दुनियाभर में कार्बन डाइऑक्साइड 17 प्रतिशत कम हो गई है।
पर्यावरण पर लॉकडाउन का पॉजिटिव असर, दुनिया का हवा पानी सुधरा
पर्यावरण पर लॉकडाउन का पॉजिटिव असर, दुनिया का हवा पानी सुधरा Social Media

राजएक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने एक तरफ मानव जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है तो वहीं दूसरी ओर ये प्रकृति के लिए एक बहुत बड़ा वरदान साबित हो रहा है। कोरोना की महामारी और लॉक डाउन की वजह से दुनिया भर में लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। जिस वजह से दुनियाभर में कार्बन की मात्रा में करीब 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। एक नए अध्यन के मुताबिक, पिछले महीने दुनियाभर में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में 17 प्रतिशत तक की कमी आई है, यह द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से कार्बन उत्सर्जन में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में प्रदूषण में थोड़े समय के लिए कमी आई है जिससे जनजीवन सामान्य हो सकेगा। हालांकि यह बदलाव 'समुद्र में एक बूंद के समान' है। लॉकडाउन के दौरान जो कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के अध्ययन में वैज्ञानिकों की टीम ने आंकलन किया कि प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है। इस साल यह चार से सात प्रतिशत के बीच रहेगा, जो कि बीते साल की तुलना में कम है।

दुनियाभर के वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर दुनियाभर में पूरे साल लॉकडाउन रहता है तो प्रदूषण के स्तर में सात प्रतिशत तक कमी आ अजयेगी। रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल महीने में केवल एक सप्ताह में ही अमेरिका में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के स्तर में एक तिहाई की कमी दर्ज की थी। दुनिया के सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक चीन ने भी फरवरी में करीब एक चौथाई कार्बन प्रदूषण कम किया था। जबकि भारत और यूरोप ने 26 और 27 प्रतिशत तक की कटौती दर्ज की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com